शिवपुरी। कोलारस पब्लिक स्कूल में पुलिस विभाग द्वारा मुस्कान कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं के लिए जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा ने उपस्थित होकर बच्चों को विभिन्न कानूनी जानकारियों से अवगत कराया। उन्होंने सवाल-जवाब के माध्यम से बच्चों की समस्याओं को सुना तथा उनसे निपटने एवं सतर्क रहने के उपाय सरल भाषा में समझाए।
इस अवसर पर कोमल शॉर्ट फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसके माध्यम से बाल सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण संदेश दिए गए। कार्यक्रम में एसआई श्रीमती सावित्री लकड़ा ने भी छात्राओं से बाल अपराधों एवं व्यक्तिगत समस्याओं पर चर्चा करते हुए उचित मार्गदर्शन प्रदान किया। पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखने और किसी भी समस्या की स्थिति में तत्काल पुलिस या परिवार से संपर्क करने की सलाह दी। इस जागरूकता शिविर का उद्देश्य छात्राओं को मानसिक रूप से सशक्त बनाते हुए उन्हें विभिन्न परिस्थितियों में स्वयं की सुरक्षा हेतु सक्षम बनाना रहा। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ सहित छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहीं।









