-लापरवाही और हितग्राहियों से पैसों की मांग के आरोप में की गई कार्यवाही
शिवपुरी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत शिवपुरी विजय राज द्वारा ग्राम रोजगार सहायकों की लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए दो ग्राम रोजगार सहायकों पर कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत ऐसवाया, जनपद पंचायत पोहरी में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक अखैह सिंह यादव को प्रधानमंत्री आवास एवं जनमन कार्यों की मजदूरी भुगतान में गंभीर लापरवाही बरतने पर तत्काल सेवा से निलंबित करते हुए जांच संस्थित की गई है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत मुढेरी, जनपद पंचायत शिवपुरी की ग्राम रोजगार सहायक श्रीमती क्षमा शर्मा पर भी आवास हितग्राहियों को निर्धारित किश्तों के अनुसार मजदूरी भुगतान न करने तथा उनसे पैसों की मांग करने के आरोप पाए गए। इन गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए उन्हें भी सेवा से निलंबित करते हुए जांच संस्थित की गई है। जिला पंचायत प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मनरेगा एवं आवास योजनाओं में पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्ट आचरण पर आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।







