शिवपुरी -अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत शिवपुरी जिले द्वारा आज 9 दिसंबर को ग्राहक जागरण पखवाड़े के अंतर्गत उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 में ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत संगठन मंत्री लोकेंद्र मिश्रा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकेंद्र मिश्रा ने कहा कि आज आधी से अधिक दुनिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय है, जहां दुश्मन अदृश्य रहता है और लोग थोड़ी लालच के कारण शोषण का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने बच्चों को ऑनलाइन गैम्बलिंग, ऑनलाइन गेम्स, अनजान वीडियो कॉल व अनजान लोगों से चैटिंग से दूर रहने की सलाह दी। साथ ही मोबाइल का हॉटस्पॉट और पासवर्ड किसी से भी साझा न करने की बात कही।
उन्होंने स्पष्ट किया कि डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई कानूनी प्रक्रिया अस्तित्व में नहीं है। यदि किसी के साथ ऑनलाइन आर्थिक या साइबर धोखाधड़ी हो जाए तो घबराएं नहीं, अपने परिजनों को अवगत कराएं और तुरंत 1930 टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करें, साथ ही स्थानीय थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराएं। साइबर ठगी से बचाव के लिए मोबाइल में संचार साथी ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी। विद्यालय प्रभारी प्राचार्य हेमंत जैमिनी ने कहा कि ग्राहक पंचायत संगठन ग्राहक हित में सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने बच्चों को जंक फूड और खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों के सेवन से बचने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में शिवपुरी जिलाध्यक्ष जितेंद्र रघुवंशी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अखिलेश शर्मा ने किया। इस दौरान जिला कार्यकारिणी सदस्य संदीप मिश्रा, हरवीर चौहान, राघव गुप्ता सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।








