जिला चिकित्सालय शिवपुरी के औचक निरीक्षण में दी कई सुधारात्मक निर्देश
शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय शिवपुरी का औचक भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसएनसीयू यूनिट, मेटरनिटी वार्ड, ओपीडी, डायलिसिस यूनिट, गायनिक ओपीडी सहित कई महत्वपूर्ण विभागों का निरीक्षण किया और आवश्यक सुधारात्मक कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. बी.एल. यादव एवं तहसीलदार शिवपुरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि मेटरनिटी वार्ड में अटेंडरों के बैठने हेतु पर्याप्त एवं समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अटेंडर पास सिस्टम को सख्ती से लागू किया जाए तथा वार्ड में एक समय पर केवल एक ही अटेंडर को रहने की अनुमति दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल के खुले स्थानों पर चंपा के पेड़ लगाए जाएं, ताकि परिसर सुंदर और स्वच्छ रहे। साथ ही अस्पताल परिसर में वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए, जिससे सफाई एवं मरीजों की आवाजाही में किसी भी प्रकार की बाधा न हो। कलेक्टर ने डायलिसिस यूनिट का निरीक्षण करते हुए वहां स्टाफ की कमी को गंभीरता से लिया और निर्देश दिए कि यूनिट को 24वाय7 क्रियाशील किया जाए। इसके लिए आवश्यक मानव संसाधन एवं मशीनों की व्यवस्था हेतु वरिष्ठ कार्यालय को पत्राचार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान कक्ष में सभी पात्र आयुष्मान कार्डधारियों को तुरंत वार्ड के अंदर भर्ती किया जाए तथा इस संबंध में आयुष्मान भारत आउटसोर्स कंपनी को पत्राचार किया जाए। डॉक्टरी शिक्षा से जुड़े छात्रों के लिए कलेक्टर ने कहा कि डीएनबी/एनबीई, पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों हेतु लाइब्रेरी की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही पेडियाट्रिक ओपीडी का विस्तार, शिशु रोग इमरजेंसी एवं पीआईसीयू में आवश्यक सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त मरीजों की आवक को देखते हुए स्टेप डाउन वार्ड में अतिरिक्त ऑक्सीजन पैनल लगाए जाएं तथा आवश्यक वार्डों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जिला चिकित्सालय में उपलब्ध पुराने, अनुपयोगी एवं अक्रियाशील डीजी सेट के अपलेखन कार्य को गति देने तथा यह प्रक्रिया पीडब्ल्यूडी के सहयोग से शीघ्र पूर्ण करने को कहा।








