-शिवपुरी बीईओ निगम व ब्लॉक क्रीड़ा अधिकारी विवेकवर्धन शर्मा के मार्गदर्शन एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी बेमटे के निर्देशन में हो रहा आयोजन, अतिथियों ने सराहा
शिवपुरी। युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देने और ग्रामीण प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आगाज शुक्रवार से हो गया है ये आयोजन खेल परिसर स्टेडियम में किया गया। तीन दिवसीय इस खेल आयोजन में बड़ी संख्या में खिलाड़ी और खेल प्रेमी शामिल हुए। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर नेहा यादव , नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता और हरिओम राठौर ने किया।
कार्यक्रम के तहत आयोजित खेलों में क्रिकेट, बैडमिंटन बास्केटबॉल, एथलेटिक्स, हैंडबॉल, खो-खो,योगा,मलखम्भ, वॉलीबॉल, कुश्ती, फुटबॉल,हॉकी, कबड्डी, सितोलिया, रस्साकशी, प्रतियोगिता शामिल है आज क्रिकेट, फुटबॉल, हैंडबॉल, खो-खो, बैडमिंटन, योगा, एथलेटिक्स का आयोजन हुआ प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने पूरे जोश और प्रतिस्पर्धा के साथ विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शिवपुरी बीईओ मनोज निगम और ब्लाक क्रीड़ा अधिकारी विवेकवर्धन शर्मा के निर्देशन एवं जिला क्रीडा अधिकारी चंद्र शेखर बेमटे के मार्ग दर्शन में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव जैसी पहल ग्रामीण अंचलों में छिपी खेल प्रतिभाओ को आगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है खेलों से अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास होता है जो युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज निगम ने बताया कि विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों को आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा ।आयोजन समिति ने बताया कि खेल महोत्सव के माध्यम से विकासखंड में स्थानीय स्तर के खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढऩे का अवसर प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए विभिन्न समितियां का गठन किया गया है। जिसमें अशोक चौधरी, वीरेंद्र वर्मा, पुष्पा मिश्रा, राकेश शर्मा ,राजीव श्रीवास्तव, कपिल दुबे, नीरज सरैया, स्नेह रघुवंशी ,शरद निगम,राघवेंद्र प्रताप रघुवंशी, अजय बाथम, संजीव पांडेय, मनोज गुप्ता, रज्जाक खान, मकसूद हुसैन, सदाशिव भार्गव, कमल सिंह बाथम, सौरभ चंदेल, अमित कौशल, प्रीति शुक्ला, सुगंधा दुबे भावना, यादव मनीषा शाक्य अर्चना माझी सोनिया खटीक शिवनाथ सिंह घनश्याम जाटव रामसेवक राठौर मनीष राठौर सुनीता गोस्वामी आशीष जाटव उपस्थित रहे।












