जिले में अवैध हथियारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई एवं जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा दिए गए थे। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तारी पर आरोपी के विरुद्ध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। कार्रवाई में सक्रिय रूप से शामिल रहे थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया के साथ सउनि जयनारायण, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह जाट, आरक्षक ब्रजेश भील, आरक्षक नेपाल सिंह, आरक्षक कमल सिंह व आरक्षक विनोद कुमार, जिनकी टीम भावना एवं तत्परता सराहनीय रही।
थाना इंदार पुलिस ने हथियारबंद घूम रहे युवक को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया
0
7:36 pm
Tags







