शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ-सट्टा, अवैध हथियार एवं सामान्य अपराधों में फरार स्थायी वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत चौकी मगरौनी थाना नरवर पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
18 नवम्बर 2025 को थाना नरवर के अपराध क्रमांक 187/22 धारा 294, 323, 506 भादंवि में पिछले 3 वर्ष से फरार चल रहे स्थायी वारंटी धर्मेन्द्र कुशवाह (पुत्र लक्ष्मण सिंह कुशवाह, उम्र 30 वर्ष, निवासी निजामपुर मगरौनी) को चुंगी नाका निजामपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय करैरा शिवपुरी में प्रस्तुत किया गया। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नरवर निरीक्षक विनय यादव के नेतृत्व में की गई। सफलता में विशेष भूमिका निरीक्षक विनय यादव (थाना प्रभारी नरवर), उप निरीक्षक प्रियंका शुक्ला (चौकी प्रभारी मगरौनी), सहायक उप निरीक्षक दिनेश यादव, आरक्षक 100 अनिल चतुर्वेदी, आरक्षक 582 रविन्द्र भास्कर तथा आरक्षक 483 राघवेन्द्र तोमर की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।







