Breaking Ticker

द प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे सिंधिया



कहा-भाजपा के 15 साल के शासनकाल में शिवपुरी को क्या मिला
शिवपुरी। द प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन शिवपुरी द्वारा शिक्षक सम्मान एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिरकत की। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत गीत गाया गया। स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने श्री सिंधिया का माल्यार्पण कर स्वागत किया। स्वागत भाषण महिपत अरोरा एवं उद्बोधन अशोक ठाकुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वो आए थे शिवपुरी में मुझे सिखाने के लिए कि सिंधिया जी आप भारत सरकार के मंत्री हैं और मेडीकल कॉलेज की स्वीकृति कोई कागज की चिट्टी में नहीं लिखी जाती। मैंने उस समय भी उनको सुनाया था कि आदरणीय मोदी जी यह मत भूलना कि बाबा साहब अम्बडेकर ने भारत का संविधान भी कागज के पन्नों पर ही लिखकर दिया था। मोदी जी फुर्र करके उड़ गए और प्रधानमंत्री बनने के बाद पांच तक नहीं आए। इसके बाद शिवराज सिंह के 15 साल के कार्यकाल पर कटाक्ष करते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि आप बुद्धिजीवी वर्ग से हो आप ही बताओ कि भाजपा के 15 वर्ष के शासनकाल में शिवपुरी को क्या मिला? एक भी योजना का नाम बताओ। 3 हजार 62 करोड़ का 452 किमी लंबा हाईवे मैंने स्वीकृत कराया। श्री सिंधिया ने कहा कि पहले हाईवे पर एक ट्रक भी अगर बे्रकडाउन हो जाए तो पाँच किमी ट्रकों की लंबी लाइन लग जाती है और रातभर आप गाड़ी के अंदर बैठकर गुजारते। अब 6 लाइन का हाईवे बना है। इस पर 1-1 किमी तक एक-एक ट्रक नहीं दिखता है इतना बड़ा हाईवे मैंने बनाकर दे दिया।  कार्यक्रम के अंत में श्री सिंधिया का शॉल एवं श्रीफल से स्वागत करते हुए किया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा द्वारा किया गया।

पानी समस्या पर भाजपा सरकार को कोसा
श्री सिंधिया ने कहा कि यह शिवराज और मोदी कहते थे कि हमारी सरकार बनने पर हम 6 महीने में पानी दिलवा देंगे 2 महीने में पानी दिलवा देंगे। एक के 15 साल हो गए और एक के 5 साल कोई नहीं आया आपको पानी देने। यहां कोई मोदी जी चौकीदार नहीं है न कोई शिवराज सिंह चौकीदार है। भले ही आपके परिवार का मुखिया चौकीदार नहीं है, पर परिवार का मुखिया कोई है तो ज्योतिरादित्य सिंधिया है। आज पानी मसला बड़ा कठिन है। मैंने चुनाव के समय आपसे कहा था कि मेरी प्रदेश की सरकार बनेगी तो 6 महीने तक आपको पानी दूंगा। आज मैं आपको बता रहा हूं। अगले तीन दिन आपको कठिनाई का सामना करना पड़ेगा क्योंकि मडीखेड़ा से लाइन हमारे सतनवाड़ा होवर हैड टेंक पहुंचने  का शेष कार्य पूरा कर लिया है लेकिन तीन दिन के बाद 4 या 5 तारीख तक उस पाइप लाइन से पानी आएगा। 12 या 15 अप्रैल तक वह पानी सारे होवर हेड टेंकों तक पहुंच जाएगा।

टेंकरों में जीपीएस सिस्टम लगवाने के दिए निर्देश
श्री सिंधिया ने कहा कि मैंने सुना है कि कई वार्डों में टेंकरों की एक लाइन लगती है मैंने निर्देश दिया है कि हर टेंकर पर जीपीएस सिस्टम लगेगा। हरेक वार्ड में पानी पहुंचना है। यह नहीं कि एक वार्ड में 5 टेंकर और दूसरे में अंडा। 

एक की बोरी बिस्तर बांध दी अब दूसरे का मौका है आपके पास
श्री सिंधिया ने कहा कि आपने एक की तो बोरी बिस्तर बांध दी है बैसे ही अब दूसरे की बोरियां बिस्तर बांधने का आपके पास मौका है। इसके बाद आप जो मांगोगे वह मैं दूंगा आपके लिए और शिवपुरी के लिए। श्री सिंधिया ने कहा कि जो योजना में मैं उपचुनाव के समय लाया था वह अब 2019 में पूरी हो रही है श्रीमान चौकीदार और श्रीमान सपनों के सौदागर के आधार पर। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
school add  1



......

......

------------

-------------


-------
---------






Page settings Search Description Options Changes savedPage: Edit