Breaking Ticker

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा एक बार फिर जिले को सीसीटीएनसी में पहुंचाया टॉप 3 रैंक पर

शिवपुरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में एक बार फिर शिवपुरी को सीसीटीएनसी में नई ऊॅचाईयों पर पहुॅचा दिया है पुलिस की सभी कार्यवाही में जिले की रैंकिंग में काफी सुधार आया है एवं आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली में भी काफी फुर्ती देखी जा रही है अपराधियों की नाक में नकेल कस दी है एैसा इसलिए हुआ है क्योंकि पुलिस के प्रत्येक जवान से लेकर स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा भी काफी मेहनत कर अपराधों का निराकरण काफी तेजी से व नियमित तरीके से किया जा रहा है।

सीसीटीएनसी रैंकिंग में जिला पहुंचा टॉप 3 में
सीसीटीएनसी की रैंकिंग में आज शिवपुरी मध्यप्रदेश के 52 जिलों में तीसरी रैंक पर है कुछ समय पूर्व जिले की पोजीशन 16वीं रैंक पर था, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के मार्गदर्शन में जिले में पुलिस कितनी सक्रिय हैं एवं जिले में कार्य किस गति से हो रहा है। यह अंदाजा रैंकिंग देखकर लगाया जा सकता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा शिवपुरी को सीसीटीएनसी रैकिंग में टॉप तीसरी  रैंक पर आने पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को बधाई दी।

जिले में अपराध निकाल में आई तेजी
जिले के समस्त थानों में घटित अपराधों की स्थिति देंखें तो अपराधों का निकाल भी काफी तेजी से होता जा रहा है आज की स्थिति में अपराध निकाल का परसेंटेज 67 प्रतिशत पर पहुॅच गया है। साथ ही साथ जिले में नये घटित आपराधों में काफी कमी आई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------