उत्साह के साथ सामाजिक संस्थाओं द्वारा आप और हम कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शिवपुरी। बीती रात्रि शहर के स्टार गोल्ड होटल में शहर की सामाजिक संस्थाएं लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल, लायंस क्लब शिवपुरी साउथ, रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब, रोटरी राइजर, आईएमए, आईएमपीपी, लायनेस क्लब शिवपुरी सेंट्रल, लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ, आर्य समाज, चौकसे मेमोरियल ट्रस्ट आदि सामाजिक संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से आप और हम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक लॉयन अशोक ठाकुर एवं सिद्धार्थ लढ़ा थे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा। शिवराज सिंह के 15 साल के कार्यकाल पर कटाक्ष करते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि आप बुद्धिजीवी वर्ग से हो आप ही बताओ कि भाजपा के प्रदेश में 15 वर्ष के शासनकाल में शिवपुरी को क्या मिला? श्री सिंधिया ने कहा कि जनसेवा को राजनीति के माध्यम से सिंधिया परिवार हमेशा करता आया है और करता रहेगा, शिवपुरी क्षेत्र के विकास और प्रगति में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी यही सिंधिया परिवार चाहता है।
लॉयन अशोक ठाकुर ने श्री सिंधिया से निवेदन किया कि महाराज साहब शिवपुरी में अधूरी पड़ी योजनाओं को पूरा करवाएं जैसे नलजल योजना, सीवर प्रोजेक्ट आदि। इसके अलावा हमारे टूरिज्म पॉइंट पवा और टुंडा भरका की व्यवस्था के लिए कोई कदम उठाने का भी आग्रह किया। श्री ठाकुर ने कहा कि शिवपुरी में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, सड़क मार्ग आदि को बढ़ावा देने का कार्य भी सिंधिया राजवंश ने ही किया और आगे भी वह अपने कार्य के प्रति प्रतिबद्ध है इसलिए विकास के लिए हमेशा सिंधिया परिवार को चुनें और क्षेत्र के विकास से ही आपका और हमारा सभी का विकास होगा। इस दौरान श्री ठाकुर ने सांसद सिंधिया द्वारा लाई गई अनेकों सौगातें भी मंच से बताई और उनसे होने वाले क्षेत्र के विकास का मसीहा भी बताया। स्वागत भाषण सिद्धार्थ लढ़ा द्वारा दिया। कार्यकम रात्रि 10 बजे से प्रारंभ हुआ जो रात्रि 12 बजे तक चला। कार्यक्रम के दौरान सैंकड़ों की संख्या में सभी सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।