Breaking Ticker

भाविप शाखा गुरू तेगबहादुर ने मनाया नव संवत्सर

  • पुराना बस स्टेण्ड पर तिलक लगाकर किया स्वागत 

शिवपुरी। भारत विकास परिषद की गुरू तेग बहादुर शाखा ने हिन्दू रीति रिवाज नव वर्ष आगमन पर शहर वासियों का तिलक लगाकर, कलावा बांधकर स्वागत किया साथ ही उन्हें नव की हार्दिक शुभकामनायें भी दी और शरबत भी पिलाया गया। इस अवसर शाखा के अध्यक्ष मनीष शुक्ला ने हिन्दू नवसंवत्सर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय कैलेंडर के अनुसार नया साल चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा से होता है। इसे नव संवत्सर भी कहते हैं। आज यह शुरू होगा गया हैं। जानकारी देते हुए बताया कि दुनिया के तमाम कैलेंडर किसी न किसी रूप में भारतीय कैलेंडर का ही अनुसरण करते हैं। इतना ही नहीं, 12 महीनों का एक वर्ष और सप्ताह में सात दिनों का प्रचलन भी विक्रम संवत से ही माना जाता है।  आज के दिन ही माँ दुर्गा की स्थापना घर-घर मैं की जाती हैं साथ ही नव वर्ष के अवसर पर कृषक भाईयों के नए अनाज की आवक शुरू होती हैं इतना ही नहीं प्रकृति भी आज के दिन ही नव वरण को धारण करती हैं हरियाली के रूप में वृक्षों में भी नव कौंपलें फूटने लगती हैं। इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्यों द्वारा शहर के नागरिकों सहित सदस्यों को आपस में नव वर्ष की शुभकामनायें प्रेषित की। जिनमें संस्था अध्यक्ष मनीष शुक्ला, सचिव धर्मेन्द्र राठौर, पूर्व अध्यक्ष गोपाल गोड़, उमेश भारद्वाज, संजीव शर्मा आगरा, दशरथ शर्मा, जीतू गौड़, अनुज गुप्ता, गजेन्द्र यादव, प्रमोद श्रीवास्तव, मनोज खण्डेलवाल, राजू शर्मा, ललित गुप्ता, लालू शर्मा आदि लोग उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------