शिवपुरी। कलेक्टर महोदय जिला शिवपुरी श्रीमती अनुग्रहा पी.के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी श्रीमती वंदना पाण्डेय के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अवैध मदिरा निर्माण, धारण, परिवहन व विक्रय के विरुद्ध चलाये जा अभियान के तहत दिनांक 05/4/19 को वृत्त पिछोर मे दबिश के दौरान बाचरोन चौराहे में धारा 34(1) का 1 तथा 34 (2) का 1 आपराधिक प्रकरण बनाये गये।
व्रत प्रभारी उप निरीक्षक अनिरुद्ध खानवलकर ने बताया कि कार्यवाही के दौरान मदिरा बनाने हेतु तैयार 500 लीटर गुड़ लाहन बरामद किया गया एवं 72 लीटर देसी मदिरा जप्त कर विधिवत कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान जप्त की गई मदिरा एवं नष्ट किए गए गुड लहान की कुल कीमत लगभग 53800 रुपए आंकी गई है। उक्त कार्रवाई में व्रत प्रभारी उप निरीक्षक अनिरुद्ध खानवलकर, उप निरीक्षक अशोक शर्मा, मुख्य आरक्षक रमेश दांगी, अखयराज यादव, यदुवीर सिंह जादौन आरक्षक काशीराम, भूप सिंह धाकड़ और अशोक शर्मा नगर सैनिक शामिल रहे।