डांस व वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शिवपुरी पब्लिक स्कूल ने किया प्रथम स्थान प्राप्त
शिवपुरी। शिवपुरी पब्लिक स्कूल में भव्य सांस्कृतिक एवं खेल समारोह का आयोजन उत्साह और उल्लास के बीच सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष जसमंत सिंह जाटव, विधायक देवेंद्र जैन एवं जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केशव सिंह तोमर, जिला मंत्री मुकेश सिंह चौहान उपस्थित रहे। स्कूल के डायरेक्टर अशोक ठाकुर एवं श्रीमती किरन ठाकुर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि जसमंत सिंह जाटव ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाते हैं। अतिथि देवेंद्र जैन ने कहा कि विद्यालयों में होने वाली सांस्कृतिक गतिविधियाँ बच्चों की प्रतिभा को नई दिशा देती हैं। वहीं नेहा अमित यादव ने कहा कि शिक्षा, खेल और संस्कृति का संतुलन बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए अनिवार्य है। समारोह में रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियाँ, विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए आकर्षक स्टॉल्स और बाल शिक्षा निकेतन व शिवपुरी पब्लिक स्कूल के बीच रोमांचक वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। डांस प्रतियोगिता में गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल, इनोवेटिव वर्ल्ड स्कूल, गीता पब्लिक स्कूल और शिवपुरी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुति देते हुए दर्शकों की तालियाँ बटोरीं। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर शिवपुरी पब्लिक स्कूल ने डांस प्रतियोगिता और वॉलीबॉल टूर्नामेंट दोनों में प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया। स्कूल डायरेक्टर अशोक ठाकुर ने कहा हमारे बच्चों ने जिस आत्मविश्वास और उत्साह के साथ अपना प्रदर्शन दिया, वह सचमुच प्रशंसनीय है। मुख्य अतिथियों का मार्गदर्शन और उपस्थिति बच्चों के लिए प्रेरणादायक रही। हम सभी अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं और भविष्य में भी ऐसे आयोजन निरंतर करते रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं।











