एक दिवसीय ध्यान साधना एवं धम्म प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ स्वरूप होंगे मुख्य प्रशिक्षक
शिवपुरी। बौद्धों का राष्ट्रीय संगठन धम्मभूमि श्रेष्ठ जीवन के लिए शाखा शिवपुरी के तत्वावधान में माता रमाबाई आम्बेडकर जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक दिवसीय ध्यान साधना एवं धम्म प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रविवार 9 फरवरी को सुबह 11 बजे से शाम 4.30 बजे तक किया जा रहा है।
एडवोकेट विजय सिंह बौद्ध ने बताया कि शिविर का आयोजन होटल शिवाय पैलेस मेरिज गार्डन ग्वालियर वायपास रोड, मातोश्री गार्डन के पास किया जा रहा है। शिविर में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में सिद्धार्थ स्वरूप बौद्ध राष्ट्रीय अध्यक्ष धम्मभूमि श्रेष्ठ जीवन के लिए मौजूद रहेंगे। जिनके द्वारा बौद्ध धम्म दुखों का नाश कैसे करता है विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से अपील की है कि वह शिविर में शामिल होकर प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त करें।