Breaking Ticker

पर्यटन क्विज: तीन बार मुकाबला हुआ टाई, रेपिड फायर राउण्ड में बजरंगढ किले को पहचानकर संदीपनी स्कूल शिवपुरी की टीम बनी विजेता

 

क्विज प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते डीईओ, नोडल अधिकारी एवं अन्य अधिकारी।

-जिले के 157 स्कूलों की टीम हुई शामिल, टॉप 6 पहुंची मल्टीमीडिया क्विज तक

शिवपुरी। पर्यटन, संस्कृति व पुरातत्व की जानकारी को स्कूली बच्चों में विस्तृत करने के उद्देश्य से जिला पुरातत्व पर्यटक एवं संस्कृति परिसर शिवपुरी एवं मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड कक्षा 9 से 12 में पढऩे वाले स्कूली छात्रों के लिए पर्यटन क्विज आयोजित करता है। शहर के प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज में शुक्रवार को प्रदेश के 55 जिलों के साथ-साथ शिवपुरी में भी उक्त क्विज का आयोजन किया गया। जिनमें जिले के 258 निजी व सरकारी स्कूलों की टीमों ने पंजीयन कराया था। इनमें से 157 टीमें भागीदारी करने पहुंची। सुबह 10 बजे 100 अंकों की लिखित परीक्षा आयोजित की गई जिसमें से वरियता अंकों के आधार पर टॉप 6 टीमें मल्टीमीडिया क्विज तक पहुंची। डिजीटल स्क्रीन पर 10 राउण्ड वाले इस क्विज में 6 वे व 10 वे राउण्ड में शिवपुरी के संदीपनी स्कूल (सीएम राइज) व ईस्टन हाइट स्कूल की टीमें बराबर अंकों पर रहीं। इसके बाद तीसरी बार चार-चार प्रश्रों का पृथक राउण्ड भी बराबरी पर समाप्त हुआ। अंत में रेफिड फायर राउण्ड में दोनों टीमों से एक साथ प्रश्र पूछा गया कि मराठा शासकों ने 1775 में इस किले को बनाया था। इस किले के परिसर में तोपखाना, रंगमहल और मोतीमहल है बताओ यह प्रदेश का कौनसा किला है। इस प्रश्र का तत्परता से संदीपनी स्कूल शिवपुरी की टीम ने पहले जबाव देते हुए कहा कि यह बजरंगगढ का किला है और इस तरह तीन बार मुकाबला टाई होने के बाद रेपिड फायर राउण्ड में उक्त टीम पहले स्थान पर रही। इस पूरी प्रतियोगिता का आयोजन कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में किया गया। प्रतियोगिता के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, डीएटीसीसी के नोडल अधिकारी सौरभ गौड़, , महाविद्यालय के प्राचार्य पवन श्रीवास्तव, मध्यप्रदेश टूरिज्म के नवीन शर्मा सहित शिवपुरी बीईओ मनोज निगम, क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे, महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष अमित भार्गव, यादवेन्द्र चौधरी, रंजना व्यास, रिजवाना खान, कीर्ति गुप्ता, पूर्व क्रीड़ा अधिकारी महेन्द्र तोमर सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

6 टीमें हुई पुरस्कृत


मल्टीमीडिया क्विज राउण्ड में पहुंची सभी 6 टीमों को डीईओ विवेक श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी सौरभ गौड व अन्य अधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया गया, साथ ही मप्र टूरिज्म द्वारा इन विजेता टीमों को पर्यटन स्थलों के तीन दिवसीय टूर पैकेज पर भी भेजा जाएगा। प्रत्येक टीम में तीन विद्यार्थियों के अलावा एक-एक मार्गदर्शक शिक्षक शामिल थे। परिणामों के आधार पर विजेता वर्ग में पहले स्थान पर शिवपुरी का संदीपनी स्कूल रहा जिसमें दक्ष पाराशर, योगिता रावत, पियूष राठौर शामिल थे। टीम की मार्गदर्शक शिक्षिका आस्था मित्तल थीं जबकि दूसरे स्थान पर ईस्टर्न हाइट पब्लिक की टीम रही जिसमें उत्कर्ष त्यागी, प्रांजल सोनी व हृदेश सांई शामिल थे। जबकि तीसरे स्थान पर रहे बाल शिक्षा निकेतन की टीम में यथार्थ अवस्थी, अवधि जैन व महक जैन शामिल थे। जबकि उपविजेता टीम में पुरस्कृत हुई तीन टीमों में रंगढरेनवो पब्लिक स्कूल, सीएमराइज खनियांधाना व कोलारस पब्लिक स्कूल की टीम शामिल थीं। 

 सितम्बर में होगा प्रदेश स्तर पर मुकाबला

यह पर्यटन क्विज फिलहाल जिला स्तर पर आयोजित हुआ है। नोडल अधिकारी सौरभ गौड ने बताया कि जिले में प्रथम स्थान पर रही संदीपनी स्कूल की टीम अब प्रदेश स्तर पर सितम्बर माह में होने वाले मुकाबले में शामिल होगी। जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने सरकारी स्कूल संदीपनी की टीम के प्रथम स्थान पर रहने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए टीम को प्रदेश स्तरीय मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दीं हैं।  





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
school add  1



......

......

------------

-------------


-------
---------






Page settings Search Description Options Changes savedPage: Edit