Breaking Ticker

इस राज्य स्तरीय से राष्ट्र और फिर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का रास्ता होगा तय-डीईओ श्रीवास्तव

-क्रिकेट व हैंडबॉल में ग्वालियर सिरमौर तो योग में इंदौर रहा अव्वल 

-दमखम से जीते,समापन में सम्मान से खिलखिलाये खिलाड़ियों के चेहरे,सफल आयोजन पर समिति सदस्य हुए सम्मानित 

 


शिवपुरी। शिवपुरी को मिली 69 वी राज्य स्तरीय क्रिकेट,हैंडबॉल व योगासन प्रतियोगिता मेजबानी के क्रम में  1 नवंबर से 5 नवंबर तक आयोजित की गई राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के समापन अवसर पर फिजिकल कॉलेज में बुधवार को प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि विभिन्न संभागों से आए खिलाड़ियों ने दमखम दिखाकर इस प्रतियोगिता में सफलता हासिल की है और भविष्य में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रास्ता तैयार किया है।मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच ये खिलाड़ी निश्चित रूप से बधाई के पात्र हैं क्योंकि यही बच्चे हमारे देश का भविष्य है। मध्यप्रदेश के यही बच्चे आगे जाकर भारत के क्रिकेट हैंडबॉल टीम का हिस्सा बनेंगे ऐसी मेरी कामना है। इस दौरान हैंडबॉल बालक बालिका व बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता के तीनों फाइनल मैचों ग्वालियर संभाग ने फतह हासिल कर नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश किया वहीं योगासन प्रतियोगिता में इंदौर व जबलपुर प्रतिभागियों का दबदबा रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को मेडल और ढाल वितरित की गई।इस मौके पर डीपीआई के ऑब्जर्वर सलकांत बहादुर सिंह व संदीप शर्मा,जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बैमटे,पूर्व क्रीड़ा अधिकारी महेंद्र तौमर,प्राचार्य आरपी जाटव, राजीव श्रीवास्तव,,राघवेंद्र रघुवंशी,स्नेह रघुवंशी,,प्रद्युम्न भार्गव,सदाशिव भार्गव,दीपक मांझी, मनोज गुप्ता, कपिल दुबे,शरद निगम,जयेश फड़नीस,शिवनाथ वैश्य,नीरज सरैया सहित अन्य खेल शिक्षक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन गिरीश मिश्रा मामा व हेमलता चौधरी ने किया। समापन समारोह में विभिन्न संभागों के पदाधिकारी व आयोजन समिति के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।इस दौरान मीडिया प्रभारी नीरज सरैया सहित समिति के अन्य सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।

ग्वालियर की बेटियों ने जीता क्रिकेट का खिताबी मुकाबला 

ग्राउंड प्रभारी राजीव श्रीवास्तव व अजय बाथम ने बताया 69 वे राज्य स्तरीय 19 वर्ष बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच  बुधवार को सिंधिया खेल परिसर में जबलपुर व ग्वालियर की टीमों के बीच खेला गया। निर्धारित 15 ओवर के मैच में टॉस जीत कर जबलपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 67 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें सबसे ज्यादा भूमि ने 19 रनों का योगदान दिया वहीं दक्षता यादव ने दो व पायल ने एक विकेट लिया। इसके बाद निर्धारित 68 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्वालियर की टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही लेकिन बाद में 14.5 ओवरों में ग्वालियर की टीम ने 7 विकेट पर 68 रन बनाकर प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीत लिया। ग्वालियर की तरफ से राशि ने सर्वाधिक 24 रन बनाए और बोलिंग में भी बेहतर प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया।

हैंडबॉल में ग्वालियर के बेटों के नाम रहा खिताब 

इधर बालक हैंडबॉल में ग्वालियर ने सागर को 19-13 तो बालिका में भोपाल को 18-8 से हराया

हैंडबॉल के संयोजक यादवेंद्र चौधरी ने बताया कि बुधवार की सुबह शहर के फिजिकल कॉलेज में हुए बालक वर्ग हैंडबॉल प्रतियोगिता का पहला फाइनल मुकाबला ग्वालियर और सागर के बीच खेला गया जिसमें ग्वालियर की टीम ने सागर की टीम को 19-13 से पराजित कर दिया वही देव ने 6 और रामू ने साथ गोल दागे। इसी तरह बालिका हैंडबॉल के फाइनल मुकाबले में ग्वालियर की टीम ने भोपाल संभाग की टीम को 18-8 से तगड़ी शिकस्त दे दी। फाइनल मैच में रवीना ने 5 और चांदनी रजक ने भोपाल के खिलाफ चार गोल दाग कर ग्वालियर संभाग को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का विजेता बना दिया। अब हैंडबॉल प्रतियोगिता में ग्वालियर संभाग की बालक व बालिका वर्ग की टीमें नेशनल प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।


योग में ये रहे अव्वल 

योगासन प्रतियोगिता के प्रभारी बसंत शर्मा ने बताया कि शहर के कन्या खेल परिसर में राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में बालक व बालिका दोनों वर्ग के लिए आयोजित हुई। 19 वर्ष बालक ट्रेडिशनल योगासन व आर्टिस्टिक सिंगल दोनों प्रतियोगिता में इंदौर संभाग के तनिष्क वागोरा प्रथम रहे वहीं आर्टिस्टिक पेयर में भी इंदौर के देवराज नालिया व जयेश चौधरी प्रथम रहे जबकि रिद्धमिक पेयर में इंदौर के ही विक्की वौरासी व यश वौरासी पहले स्थान पर रहे। इसी तरह 19 वर्ष बालिका वर्ग में ट्रेडिशनल योग में ग्वालियर की प्राची कुशवाहा प्रथम, आर्टिस्टिक सिंगल में जबलपुर की मैथिली प्रथम,आर्टिस्टिक पेयर में इंदौर की अनामिका व अंजलि प्रथम, तनिष्क राय वही रिद्धमिक पेयर में जबलपुर की मैथिली व आरुषि ने नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई। इसके साथ ही 17 वर्ष बालिका योगासन में आर्टिस्टिक योगा में कृपा मिश्रा रीवा प्रथम,आर्टिस्टिक सिंगल में अपर्णा शर्मा इंदौर प्रथम, आर्टिस्टिक पेयर में पल्लवी व वर्तिका इंदौर प्रथम व रिद्धमिक पर में पल्लवी व प्रांतिका प्रथम रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
school add  1



......

......

------------

-------------


-------
---------






Page settings Search Description Options Changes savedPage: Edit