कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश पर कृषि एवं राजस्व विभाग की संयुक्त छापामार कार्रवाई
शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में कृषि एवं राजस्व विभाग की टीम ने गुरुवार को पुलिस बल के साथ बडौदी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक गोदाम पर बड़ी कार्रवाई करते हुए डीएपी खाद के 1200 कट्टे जप्त किए।
उपसंचालक कृषि पीएस करोरिया ने बताया कि यह गोदाम वीरेन्द्र गुप्ता निवासी शिवपुरी का है। यहां दीपक अग्रवाल निवासी गांधी कॉलोनी शिवपुरी तथा विकास उर्फ मोनू कदम द्वारा खाद का विक्रय किया जा रहा था। जांच के दौरान पता चला कि किसानों को बिना अनुमति एवं अनुचित तरीके से डीएपी खाद बेची जा रही थी। कई किसानों की शिकायत थी कि उनके खेतों में खाद का अपेक्षित असर नहीं हो रहा है। इसी के आधार पर विभाग ने छापामार कार्रवाई की। औचक निरीक्षण के दौरान मौके पर कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं मिला। कार्रवाई में एसएडीओ संदीप रावत, सहायक संचालक कृषि किरण रावत, तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा, नायब तहसीलदार धाकड़, पटवारी एवं पुलिस बल शामिल रहे। यह कार्रवाई दोपहर 3 बजे प्रारंभ होकर देर शाम तक चली। भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष ब्रजेश धाकड़ एवं उपाध्यक्ष यादव ने भी प्रशासन को सहयोग प्रदान किया। जप्त खाद के नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं। विभाग ने बताया कि संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी।
कलेक्टर की सख्त चेतावनी
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि किसानों के हितों से खिलवाड़ किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में उर्वरक की अवैध बिक्री, नकली या मिलावटी खाद बेचने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन किसानों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह सजग और सक्रिय है।







