कोलारस। जिले के जिलाधीश रविन्द्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में मानस भवन में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मिशन कर्मयोगी एवं अन्य कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार, एपीसी मुकेश पाठक और बीआरसीसी कोलारस के पी. जैन के कुशल निर्देशन में गजेन्द्र कुशवाह, प्रभारी जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र पचावली, को सम्मानित किया गया।
गजेन्द्र कुशवाह को मिशन कर्मयोगी एवं जनशिक्षा केन्द्र पर उत्कृष्ट कार्य करने पर कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव और जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
गजेन्द्र कुशवाह ने जनशिक्षक महेंद्र वर्मा व समस्त शिक्षकों को प्रेरित करते हुए टेक्निकल सहयोग से चाइल्ड ट्रैकिंग एप पर 99% कार्य पूर्ण किया है। उन्होंने ड्रॉपबॉक्स,मैपिंग अकादमिक सुधार सहित अन्य कंपोनेंट्स में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। वे प्रतिदिन शासकीय माध्यमिक विद्यालय इमलावदी में अध्यापन कार्य के साथ ऐप पर उपस्थिति दर्ज कर जनशिक्षा केन्द्र के कार्य भी संपादित करते हैं। मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान डीपीसी द्वारा पचावली केन्द्र के शिक्षकों की बैठक में जब अपूर्ण स्टूडेंट मैपिंग का कारण पूछा गया तो गजेन्द्र कुशवाह ने अपनी डायरी से प्रत्येक छात्र का विवरण प्रस्तुत किया, जिस पर डीपीसी ने उनके कार्य की प्रशंसा की।
डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार और एपीसी मुकेश पाठक का आभार व्यक्त किया गया कि उनकी पारखी नजर ने योग्य शिक्षक को सम्मानित कराया। इस अवसर पर प्रदीप अवस्थी,महेन्द्र वर्मा,उमेश श्रीवास्तव, सबूर खान, शिवकुमार अवस्थी, हितशरण शर्मा, ब्रजेश गोलिया, श्रीनिवास शर्मा, श्रीलाल जाटव, दीपक भागौरिया, अरविंद सगर सहित पचावली जनशिक्षा केन्द्र के सभी शिक्षकों ने बधाई दी।








