शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में आज शुक्रवार को शिवपुरी पुलिस परेड ग्राउंड में जनरल परेड का आयोजन किया गया। श्री राठौड़ ने परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों के अनुशासन और प्रस्तुतिकरण की सराहना की।
पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार राज्य भर में प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को जनरल परेड आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आज की परेड में विभिन्न थानों एवं पुलिस लाइन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों और बेहतर वेशभूषा में शामिल पुलिसकर्मियों को श्री राठौड़ द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्था, स्वच्छता और अनुशासन के स्तर की भी समीक्षा की। श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा किए गए इस निरीक्षण और प्रोत्साहन से पुलिस बल में नया उत्साह देखने को मिला।