Breaking Ticker

खनियाधाना बीईओ के डीडीओ अधिकार प्राचार्य महिंद्रा को

-गबन कांड के बाद दर्ज हो चुकी है तत्कालीन बीईओ पर एफआईआर, निलंबन प्रस्ताव भी कमिश्नर को गया


शिवपुरी। जिले के खनियाधाना विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हुए लाखों के गबन कांड में 6 शासकीय सेवकों को कपटपूर्ण आहरण में उत्तरदायी अथवा संलिप्त पाए जाने के चलते पुलिस प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस मामले में बीईओ प्रकाश सूर्यवंशी पर भी एफआईआर दर्ज हुई है। बीते रोज कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने इस अार्थिक अपराध में संलिप्त एक गणक, दो बाबू व एक माध्यमिक शिक्षक को निलंबित कर दिया था तो वहीं बीईओ प्रकाश सूर्यवंशी के निलंबन का प्रस्ताव संभागायुक्त को प्रेषित किया है। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से एवं खनियाधाना विकासखंड में कार्यरत शिक्षा विभाग के शिक्षकों व कर्मचारियों के स्वत्व भुगतान को दृष्टिगत रखते हुए उच्च पद प्रभार प्राचार्य कन्या उमावि कोलारस विवेक महिन्द्रा को बीईओ खनियाधाना के आहरण एवं संवितरण अधिकारी आगामी आदेश तक सौंपे गए हैं। कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जारी यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------