-कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने की कार्यवाही
शिवपुरी। जिले के खनियांधाना बीईओ कार्यालय में पिछले दिनों सामने आए लाखों रुपए के गबन के मामले में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने लिप्त चार कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनमें कार्यालय का गणक, दो लिपिक व एक माध्यमिक शिक्षक शामिल है जबकि बीईओ प्रकाश सूर्यवंशी के निलंबन का प्रस्ताव कमिश्नर ग्वालियर संभाग को प्रेषित किया गया है। बता दें कि इस मामले में गबन के दोषी इन कर्मचारियों पर जांच रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर पूर्व में ही दर्ज हो चुकी है।
बीईओ कार्यालय खनियांधाना में वर्ष 2018-19 से 2024-25 तक कुल 40 व्यक्तियों के खाते में 1 करोड़ 4 लाख 42 हजार 763 रुपए का कपटपूर्ण भुगतान किया जाना पाया गया था और 20 व्यक्तियों के खातों में 50 हजार से अधिक राशि वेतन के अन्य भत्ता मद में संदिग्ध रूप से भुगतान होना पाया गया था। कलेक्टर चौधरी ने इस मामले को तत्काल संज्ञान में लिया और एसडीएम पिछोर शिवदयाल धाकड़ के नेतृत्व में शिक्षा विभाग की सहायक संचालक शालिनी दिनकर, सहायक पेंशन अधिकरी संतोष कुर्मी व कोषालय के लिपिक अमित यादव की चार सदस्यीय टीम गठित की थी। टीम की जांच में सामने आया कि 40 व्यक्तियों में से 18 लोगों के खातों में 68 लाख 77 हजार 121 रुपए का कपटपूर्ण भुगतान हुआ है। वहीं 20 में से 8 व्यक्तियों के खाते में 6 लाख 19 हजार 274 रुपए का भुगतान किया गया। इसके अलावा ओमकार धु्रवे सहायक ग्रेड 3 को विभागीय बैंक खाते से 6 लाख 3 हजार 199 रुपए व सुखनंदन रसगैंया लेखापाल को अक्टूबर 2020 के वेतन में 24 हजार 200 का भुगतान किया गया। इस प्रकार इस गबन में 81 लाख 23 हजार 728 राशि का भुगतान हुआ।
इन पर गिरी निलंबन की गाज
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने बताया कि गबन में संलिप्त गणक सुखनंदन रसगैंया, गिरेन्द्र कुमार कघरिया सहायक ग्रेड 2, ओमकार सिंह धु्रवे सहायक ग्रेड 3 व माध्यमिक शिक्षक यशपाल सिंह बघेल को निलंबित किया गया है। जबकि बीईओ प्रकाश सूर्यवंशी के निलंबन का प्रस्ताव संभागायुक्त को भेजा गया है।