शिवपुरी। कोलारस शहर स्थित कोलारस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को घोषित हुए सीबीएसई कक्षा 10वीं के परिणाम में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है।
विद्यालय की छात्रा सिद्धि जैन ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा दीप जैन ने 95 प्रतिशत, ऋषिका जैन ने 94.6 प्रतिशत, अक्षरा जैन ने 92.2 प्रतिशत एवं दिव्यांश जैन ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय के कुल 54 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की है, जबकि अन्य विद्यार्थियों का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार एवं संस्था के संचालक अनिल ठाकुर तथा प्राचार्य कृष्णमोहन शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।