-अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने एडीएम व डीईओ को सौंपा ज्ञापन शिवपुरी।
शिक्षा विभाग का नया पोर्टल 3.0 शुरूआत में ही विवादों से घिर गया है। इस पोर्टल से शुरू की गई स्थानांतरण व युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के खिलाफ, पोर्टल में विसंगतियों की भरमार के कारण जबरदस्त विरोध मुखर हो गया है। 6 मई से शुरू हुई इस आन लाइन प्रक्रिया को लेकर शिक्षकों के साथ-साथ कर्मचारी संघ मुखर हो गए हैं और खुल कर विरोध में उतर आए हैं। मंगलवार को मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पिपलौदा के नेतृत्व में डेढ़ दर्जन संघों के पदाधिकारी व शिक्षकों ने पहले एडीएम दिनेश शुक्ला को मुख्यमंत्री व आयुक्त के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसके बाद यह लोग जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ के पास पहुंचा, जहां पोर्टल में व्याप्त विसंगतियों व युक्तियुक्तकरण नीतियों की खामियों को डीईओ के समक्ष रखा व मांग की कि विसंगतियां दूर होने तक स्थानांतरण व युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को तत्काल स्थगित किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष स्नेह सिंह रघुवंशी, राजपत्रित संघ के जिलाध्यक्ष कौशल गौतम, संयुक्त मोर्चा के महामंत्री राजकुमार सरैया, आजाद अध्यापक संघ के अध्यक्ष सुनील वर्मा, अधिकारी एकता संघ के जिलाध्यक्ष बृजेंद्र भार्गव, मप्र राज्य कर्मचारी संघ के राजेश पाठक, लघुवेतन संघ के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र राजपूत, अरविंद सरैया, इरशाद कुर्रेशी, रामेश्वर गुप्ता, प्रदीप अवस्थी, लक्ष्मीनाराण कुशवाह, यादवेंद्र चौधरी, नीरज सरैया आदि मौजूद रहे।
बाक्स
इन खामियों पर आक्रोश
-प्रतिनियुक्ति पर गए शिक्षकों की जानकारी अपडेट नहीं है, तो वहीं प्रतिनियुक्ति से लौटे शिक्षकों के नाम वर्तमान कार्यरत विद्यालयों में नहीं जुड़ पाए हैं। जिससे गलत अतिशेषता तय हो रही है।
-लंबे समय से निलंबित शिक्षक कार्यरत दिखाए जा रहे हैं, जिससे वहां वास्तविक कार्यरत शिक्षक अतिशेष प्रदर्शित हो रहे हैं।
-सेवानिवृत व स्थानांतरित कई शिक्षकों के नाम पोर्टल पर कायम हैं, जिससे रिक्तियां प्रदर्शित नहीं हो रहीं।
-मिडिल स्कूल के शिक्षक प्रायमरी में दिखाए जा रहे हैं, जिससे प्रायमरी शिक्षक अतिशेष घोषित हो रहे हैं।
बाक्स
सीनियर को नहीं जूनियर को माना जाए अतिशेष
संयुक्त माेर्चा ने मांग की है कि 3.0 पोर्टल पर समस्त प्रविष्टियों का जिले वार सत्यापन कराकर ही प्रक्रिया शुरू की जाए, तब तक प्रक्रिया पर स्थाई विराम लगाया जाए। सुधार के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए। सामान्य प्रशासन विभाग की गाइड लाइन का पालन करते हुए, अतिशेष की स्थिति में सीनियर शिक्षक को अतिशेष न मानते हुए जूनियर शिक्षक को अतिशेष माना जाए।
बाक्स
आवेदन लेने टीम गठित
इधर पोर्टल पर जिले भर से विसंगतियों की शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने डीईओ कार्यालय में माध्यमिक शिक्षक हिम्मत सिंह धाकड़ व देवेंद्र वर्मा को विसंगतियों संबंधी शिकायतों के आवेदन लेने के लिए नियुक्त किया है। यह टीम शिक्षकों के आवेदन संगहित करेगी और उन्हें एकत्रित करेगी। डीईओ राठौड़ का कहना है कि वर्तमान में पोर्टल पर कोई भी संसोधन स्थानीय स्तर से नहीं होना है, लेकिन यदि भोपाल स्तर से या जिला स्तर से संसोधन का विकलप खुलता है तो इन प्राप्त आवेदनों को की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।