शिवपुरी। नाबार्ड के सहयोग से मानव जागरण सेवा संस्थान, शिवपुरी द्वारा लघु एवं सूक्ष्म सिंचाई प्रौद्योगिकी को अपनाने हेतु क्षमता विकास कार्यक्रम (कैट कार्यक्रम) के अंतर्गत नरवर विकासखंड के 25 सक्रिय आदिवासी किसानों का एक दल तीन दिवसीय आवासीय शैक्षिक भ्रमण पर जैन इरिगेशन सिस्टम लिमिटेड, जलगांव (महाराष्ट्र) के लिए रवाना हुआ। इस दल को जऩपद पंचायत नरवर के सीईओ ए. के. प्रजापति, कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी के वैज्ञानिक डॉ. अमृतलाल बसेडिय़ा, वरिष्ठ उद्यानिकी अधिकारी जंडैल सिंह एवं तोमर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इससे पहले किसानों को तकनीकी सलाह भी दी गई। इस भ्रमण के दौरान किसान जैन इरिगेशन लिमिटेड की सूक्ष्म सिंचाई पद्धति, फल प्रसंस्करण इकाई, और उच्च घनत्व पौधारोपण तकनीकों का प्रत्यक्ष अवलोकन करेंगे। इससे किसानों की तकनीकी जानकारी एवं क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है। कार्यक्रम में मानव जागरण सेवा संस्थान के सचिव सतीश शर्मा, रविन्द्र कुमार, रजनीश कुमार, रमा पाल, अंकित तिवारी, संतोष कुमार, धर्मेन्द्र आदिवासी सहित सभी किसान उपस्थित रहे।
नाबार्ड के सहयोग से नरवर के आदिवासी किसान दल का जैन इरिगेशन, जलगांव हेतु शैक्षिक भ्रमण के लिए रवाना
0
5:27 pm
शिवपुरी। नाबार्ड के सहयोग से मानव जागरण सेवा संस्थान, शिवपुरी द्वारा लघु एवं सूक्ष्म सिंचाई प्रौद्योगिकी को अपनाने हेतु क्षमता विकास कार्यक्रम (कैट कार्यक्रम) के अंतर्गत नरवर विकासखंड के 25 सक्रिय आदिवासी किसानों का एक दल तीन दिवसीय आवासीय शैक्षिक भ्रमण पर जैन इरिगेशन सिस्टम लिमिटेड, जलगांव (महाराष्ट्र) के लिए रवाना हुआ। इस दल को जऩपद पंचायत नरवर के सीईओ ए. के. प्रजापति, कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी के वैज्ञानिक डॉ. अमृतलाल बसेडिय़ा, वरिष्ठ उद्यानिकी अधिकारी जंडैल सिंह एवं तोमर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इससे पहले किसानों को तकनीकी सलाह भी दी गई। इस भ्रमण के दौरान किसान जैन इरिगेशन लिमिटेड की सूक्ष्म सिंचाई पद्धति, फल प्रसंस्करण इकाई, और उच्च घनत्व पौधारोपण तकनीकों का प्रत्यक्ष अवलोकन करेंगे। इससे किसानों की तकनीकी जानकारी एवं क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है। कार्यक्रम में मानव जागरण सेवा संस्थान के सचिव सतीश शर्मा, रविन्द्र कुमार, रजनीश कुमार, रमा पाल, अंकित तिवारी, संतोष कुमार, धर्मेन्द्र आदिवासी सहित सभी किसान उपस्थित रहे।
Tags