शिवपुरी में आयोजित प्रतियोगिता में 157 स्कूलों ने लिया भाग, विजेताओं को मिला विशेष पर्यटन कूपन
शिवपुरी। दिनांक 1 अगस्त 2025 को शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में जिला स्तरीय एमपी टूरिज्म क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, शिवपुरी के तत्वावधान में संपन्न हुई, जिसमें जिलेभर के 157 विद्यालयों की टीमों ने प्रथम चरण में भाग लिया।
प्रत्येक टीम में तीन छात्र-छात्राएं शामिल थे। प्रारंभिक चरण के बाद छह टीमों का चयन द्वितीय राउंड के लिए किया गया। इनमें कोलारस पब्लिक स्कूल (केपीएस) कोलारस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्विज के आडियो-विजुअल राउंड में प्रवेश किया और उपविजेता के रूप में सम्मान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने पर केपीएस स्कूल की टीम को जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की ओर से मेडल, शील्ड और एक विशेष कूपन प्रदान किया गया। इस कूपन के माध्यम से विद्यार्थियों को जिले के किसी पर्यटन स्थल पर दो दिन और एक रात ठहरने की सुविधा प्राप्त होगी। विद्यालय के संचालक अनिल ठाकुर ने इस उपलब्धि पर टीम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं विद्यालय प्राचार्य कृष्ण मोहन शर्मा ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति के साथ-साथ सह-पाठयक्रम गतिविधियों पर भी समान रूप से ध्यान दिया जाता है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।