Breaking Ticker

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण: कलेक्टर-एसपी की मौजूदगी में राहत कार्य तेज

 

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पचावली, लुकवासा व भड़ौता क्षेत्रों में पहुंची टीम, हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू जारी

शिवपुरी- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार आज शिवपुरी जिले के बाढ़ प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण कर जमीनी स्थिति की समीक्षा की गई। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने ग्राम पचावली रोड तथा लुकवासा से अनंतपुर मार्ग तक का भ्रमण कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया।


बिजरौनी सहित आसपास के क्षेत्रों में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की गई। पुलिस अधीक्षक राठौड़ ने राहत दलों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों को प्राथमिकता के साथ सुरक्षित निकाला जाए। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से दूरभाष पर संवाद कर उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली गई। कलेक्टर ने मौके पर ही खाद्यान्न एवं पेयजल की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। तहसील रन्नौद के ग्राम चक्क के रपटे का निरीक्षण कर वहां फंसे लोगों की स्थिति की समीक्षा की गई। ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया कि एनडीआरएफ की टीम के सहयोग से सभी को सुरक्षित निकाला जाएगा। ग्राम भड़ौता में फंसे नागरिकों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार प्रशासन के संपर्क में बने हुए हैं और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दे रहे हैं।

अनंतपुर में बाढ़ राहत कार्य तेज़, सेना ने बचाए 10 लोग


ग्राम अनंतपुर में आई बाढ़ के कारण फंसे 10 बच्चों और महिलाओं को सेना की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 100 वर्ष से अधिक आयु के एक बुजुर्ग को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। प्रशासन, सेना और राहत दलों के संयुक्त प्रयास से क्षेत्र में राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं। अभी भी कुछ नागरिक फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए युद्धस्तर पर बचाव अभियान जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------