शिवपुरी-थाना अमोला पुलिस ने बलात्कार के गंभीर मामले में आरोपी अभिषेक ठाकुर को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय करैरा में पेश किया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में की गई, जिन्होंने थाना अमोला के अपराध क्रमांक 191/25, धारा 64, 332(वी), 351(3) बी.एन.एस. के अंतर्गत दर्ज प्रकरण में आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 29 जुलाई 2025 को आरोपी अभिषेक ठाकुर (पुत्र राजेन्द्र सिंह, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम नारही, थाना अमोला) को नारही बस स्टैंड रोड से गिरफ्तार किया गया। इस सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी अमोला उनि अंशुल गुप्ता, सउनि हरदयाल जोशी, प्रआर 481 राकेश सेंगर, आर 693 नीतन्द्र सिंह, आर 467 कुलदीप सिंह एवं सैनिक 261 जीतेंद्र कलावत की विशेष भूमिका रही।