Breaking Ticker

डेढ़ साल से फरार स्थाई वारंटी मोहित गिरफ्तार, बैराड़ पुलिस को मिली सफलता


बैराड़- थाना बैराड़ पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अपराध क्रमांक 44/21 में करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी मोहित मालवीय को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी पोहरी आनन्द राय के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे स्थाई और फरार वारंटियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत की गई। दिनांक 29 जुलाई 2025 को थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर कौशल को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मोहित पुत्र कैलाश मालवीय, निवासी अलीसरखेड़ा, थाना सलसलाई, जिला शाजापुर को गिरफ्तार किया गया। इस सराहनीय कार्रवाई में निरीक्षक रविशंकर कौशल के साथ सउनि हरिओम पाण्डेय, प्रधान आरक्षक 561 महावीर गोस्वामी, महिला आरक्षक 553 निशा गौड़, महिला आरक्षक 1072 नेहा शुक्ला एवं आरक्षक 127 लाल सिंह की विशेष भूमिका रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------