Breaking Ticker

20 फरवरी तक लंबित वित्तीय देयकों का भुगतान करें: डीपीसी सिकरवार


-जनपद शिक्षा केंद्रों के लेखपालों की बैठक में वित्तीय भुगतान की बिंदुबार की समीक्षा 

शिवपुरी। शिक्षकों के विभिन्न प्रकार के आयोजित हुए प्रशिक्षणों के ऐवज में मिलने वाले भत्तों से लेकर मास्टर ट्रेनर को मिलने वाले पारिश्रमिक का भुगतान 20 फरवरी तक अनिवार्य रूप से करें और वित्तीय देयकों के भुगतान में राज्य शिक्षा केंद्र व वित्तीय नियमों का पूर्णत: पालन किया जाए। यह निर्देश जिला परियोजना समन्वयक दफेदार सिंह सिकरवार ने जिले के सभी जनपद शिक्षा केंद्रों में पदस्थ लेखापालों की बैठक में दिए। जिला शिक्षा केंद्र में आयोजित इस बैठक के दौरान जिला शिक्षा केंद्र के वरिष्ठ लेखापाल उदयभान सिंह ने भी वित्तीय भुगतान से संबंधित जानकारी संबंधितों को दी। डीपीसी सिकरवार ने बताया कि शिक्षकों के विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षणों के अलावा जनपद शिक्षा केंद्रों में पदस्थ बीएसी व जनशिक्षा केंद्रों में तैनात सीएसी के मासिक भ्रमण संबंधित देयकों का भुगतान भी समय सीमा में किए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्कूल व जनशिक्षा केंद्र स्तर पर संचालित खातों से नियमानुसार भुगतान की समीक्षा भी की और पिछले वित्तीय वर्षों में यदि कोई भुगतान लंबित है तो ऐसे प्रकरणों का प्रस्ताव जिला शिक्षा केंद्र को प्रस्तावित किया जाए। डीपीसी ने जनपद शिक्षा केंद्रों के लेखापालों से अब तक किए जा चुके वित्तीय भुगतानों की जानकारी भी ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------