शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार एवं खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा के आदेशानुसार सोनू श्रीवास खनि निरीक्षक द्वारा अपने दल के साथ कार्यवाही करते हुए झांसी से रेत एवं एम-सेंड खनिज का परिवहन करते 3 हाईवा को जब्त किया गया। तीन वाहन ओवर लोड पाए जाने पर सुरवाया थाने की अभिरक्षा में रखे गए। उक्त वाहनों के चालकों के पास से रॉयल्टी पास होना तो पाया गया, लेकिन वाहनों में क्षमता से अधिक खनिज परिवहन भरा हुआ पाया गया। उक्त तीनों वाहनों पर प्रकरण पंजीबद्द कर अर्थदण्ड राशि अधिरोपित किये जाने हेतु प्रकरण कलेक्टर न्यायायल में प्रेषित किए जा रहे हैं।
खनिज विभाग ने रेत से भरे तीन ओवरलोड वाहनों पर की कार्यवाही
0
9:38 am
शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार एवं खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा के आदेशानुसार सोनू श्रीवास खनि निरीक्षक द्वारा अपने दल के साथ कार्यवाही करते हुए झांसी से रेत एवं एम-सेंड खनिज का परिवहन करते 3 हाईवा को जब्त किया गया। तीन वाहन ओवर लोड पाए जाने पर सुरवाया थाने की अभिरक्षा में रखे गए। उक्त वाहनों के चालकों के पास से रॉयल्टी पास होना तो पाया गया, लेकिन वाहनों में क्षमता से अधिक खनिज परिवहन भरा हुआ पाया गया। उक्त तीनों वाहनों पर प्रकरण पंजीबद्द कर अर्थदण्ड राशि अधिरोपित किये जाने हेतु प्रकरण कलेक्टर न्यायायल में प्रेषित किए जा रहे हैं।
Tags