Breaking Ticker

शिवपुरी पुलिस ने 'मैं हूँ अभिमन्यु' अभियान का मिनी मैराथन के साथ किया आगाज

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारंभ, अभियान से जुडऩे की लोगों से की अपील 



केदार सिंह गोलिया, शिवपुरी। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा 3 से 12 अक्टूबतर तक चलाए जा रहे 'मैं हूँ अभिमन्यु' अभियान के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे मैराथन दौड़ का गुरूवार को शिवपुरी शहर में पोलोग्राउण्ड में मैं हूँ अभिमन्य अभियान का शुभारम्भ अति पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगंण अति पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी, उप पुलिस अधीक्षक अवनीत शर्मा महिला सुरक्षा शाखा रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित दुबे, महिला थाना प्रभारी श्रीमती सोनम रघुवंशी, थाना प्रभारी फिजीकल नवीन यादव उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम के तहत मैराथन दौड में करीब 150 बालक एवं बालिकाओ द्वारा शहर के मुख्य मार्ग कोर्ट रोड, माधव चोक गुरुद्वारा से राजेश्वरी रोड से अग्रसेन चोराहा होते हुए मेराथन दौड का समापन पोलोग्राउण्ड पर किया गया तथा इस दौड में भाग लेने वाले बालक बालिकाओ को मैं हूँ अभिमन्य के लोगो की टी शर्ट और केप वितरित किये गये श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्यक्रम के उददेश्यो से जिसमें नशा, दहेज, रूढिवादिता, असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा, लिंगभेद और असमानता आदि कुरूतियो से मुक्त रहने एवं महिलाओ के प्रति संवेदनशीनता को बढाने के संबंध में बताया। मैराथन दोड श्री प्रदीप रावत के सहयोग से कराई गई जिसमे प्रथम आने वाले पांच बालक 1. योगेश 2. धर्मेन्द्र 3. जोगेश 4. बन्टी 5. मौसम एवं पांच बालिका 1. अल्का सागर 2. छाया गोस्वामी 3. राजनंदनी 4. मुस्कान खां 5. सोनम लोधी को शील्ड वितरित की गई। इस प्रकार मैं हूँ अभिमन्य अभियान का शुभारम्भ मैराथन दोड से किया गया यह अभियान दिनांक 12 अक्टूबर तक चलाया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------