18वीं किस्त वितरण दिवस को "पी.एम. किसान उत्सव दिवस" के रूप में मनाया जाएगा
शिवपुरी-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वर्ष में कुल 6 हजार रुपए की राशि तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त वितरण का कार्यक्रम प्रधानमंत्री द्वारा 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र राज्य के वाशिम जिले के वेलगौल से किया जाएगा। 18वीं किस्त वितरण दिवस को "पी.एम. किसान उत्सव दिवस" के रूप में मनाया जा रहा है।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने "पी.एम. किसान उत्सव दिवस" के आयोजन की तैयारी को लेकर समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), समस्त तहसीलदार एवं समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम का जिला स्तर, सभी विकासखंड स्तर और ग्राम पंचायत स्तर पर प्रसारण किया जाएगा। जनप्रतिनिधिगण और हितग्राहियों की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। योजनांतर्गत पटवारियों को नियत ग्राम हेतु विलेज नोडल ऑफिसर नामांकित किया गया है।
ग्राम स्तरीय नोडल अधिकारियों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में किसान हितग्राहियों को कार्यक्रम में शामिल करते हुए हितग्राहियों को किश्त प्राप्त करने हेतु ई-केवायसी, आधार एवं बैंक खाता लिंकिग (संबंधित बैंक शाखा एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक) एवं पी.एम. किसान पोर्टल पर स्टेटस अवलोकन करने संबंधी जानकारी प्रदान करेंगे। अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन MyGOV प्लेटफार्म के माध्यम से कराया जाकर कार्यक्रम से लाईव जुड़ने हेतु अवगत कराया जाये।