शिवपुरी। रेडिएन्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन न केवल उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में भी पूरे वर्ष सक्रिय रहता है। इसी क्रम में, रेडिएन्ट गु्रप द्वारा प्रतिवर्ष विद्यार्थियों और स्टाफ के साथ मिलकर रक्तदान किया जाता है।
गत दिवस रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित गरिमामय समारोह में मध्यप्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राघवेंद्र शर्मा, जिला कलेक्टर रविन्द्र सिंह चौधरी और पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा रेडिएन्ट ग्रुप के संचालक शाहिद खान को रक्तदान के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी के वाइस चेयरमैन आलोक एम इंदौरिया भी मौजूद रहे। शाहिद खान ने इस सम्मान को अपने कॉलेज, आईटीआई और दून पब्लिक स्कूल के समस्त स्टाफ मेंबर्स एवं विद्यार्थियों को समर्पित करते हुए रेडक्रॉस सोसायटी के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में शिवपुरी जिले की अनेक सामाजिक संस्थाएं एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।