Breaking Ticker

शिवपुरी वासियों में सेवा का भाव उच्च कोटि का है: डॉ. राघवेंद्र शर्मा

रेडक्रॉस की सेवाएं सराहनीय, रक्त की कमी से नहीं गई किसी की जान: कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी


केदार सिंह गोलिया, शिवपुरी। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी शाखा शिवपुरी द्वारा शुक्रवार को नक्षत्र गार्डन में रक्तदाताओं, रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली समाजसेवी संस्थाओं एवं तीन या उससे अधिक बार रक्तदान करने वाले प्रेरणास्रोत रक्तदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एल. मुरूगन द्वारा प्रदत्त एक एम्बुलेंस की चाबी भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी को सौंपी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने कहा कि दाता का अर्थ ईश्वर होता है, और रक्तदाता वास्तव में वही मानव रूपी देवदूत हैं, जो पीड़ित मानवता की सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि शिवपुरी वासियों में सेवा का भाव उच्च कोटि का है। “यह मेरा संकल्प था कि मैं शिवपुरी को कुछ दूं। आज मेरे माध्यम से यह एम्बुलेंस यहां आई है। यह आपका सौभाग्य है कि आप किसी की जिंदगी बचाने का कार्य करते हैं।”


कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीगणेश की पूजा-अर्चना के साथ हुआ, जिसमें कलेक्टर रवींद्र चौधरी, एसपी डॉ. अमन सिंह राठौर, डॉ. संजय ऋषिश्वर, अरविंद दीवान, डॉ. भगवत बंसल, रमेशचंद्र अग्रवाल, समीर गांधी, आलोक इंदोरिया आदि मंचासीन रहे।

रेड क्रॉस सोसायटी के वाइस चेयरमैन आलोक एम. इंदौरिया ने स्वागत भाषण में कहा कि यह गर्व का विषय है कि हम आज उन जीवनदाताओं का सम्मान कर रहे हैं, जो विषम परिस्थितियों में जरूरतमंदों की सेवा में आगे आते हैं। उन्होंने संस्था द्वारा रेड क्रॉस प्रांगण में की गई सेवाओं की जानकारी दी और डॉ. राघवेंद्र शर्मा से आगे भी सहयोग की अपेक्षा जताई।

कलेक्टर ने जताया गर्व

रेड क्रॉस अध्यक्ष एवं कलेक्टर रवींद्र चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा, “शिवपुरी की जनता वाकई साधुवाद के पात्र है। मेरे ढाई साल के कार्यकाल में मैंने ऐसा कोई उदाहरण नहीं देखा, जब किसी की मृत्यु रक्त न मिलने से हुई हो। यह हमारे समर्पित रक्तदाताओं और रेड क्रॉस टीम की बदौलत संभव हो पाया है।” उन्होंने एम्बुलेंस प्रदाय के लिए डॉ. शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि यह साधन हमारे लिए बहुमूल्य है और इसका उपयोग पूरी तत्परता से किया जाएगा।

एसपी ने जताया आभार

पुलिस अधीक्षक डॉ. अमन सिंह राठौर ने कहा कि कम समय में ही रेड क्रॉस टीम से मेरा परिचय हुआ है और उनके कार्य जनकल्याण के लिए अत्यंत सराहनीय हैं। रक्तदाताओं को उन्होंने साधुवाद दिया।

कार्यक्रम का सफल संचालन रेड क्रॉस सचिव समीर गांधी ने किया और संयोजन वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र गुप्ता ने किया। उन्होंने सभी अतिथियों, रक्तदाताओं, मीडिया प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर युवा समाजसेवी लवलेश जैन 'चीनू', संतोष शिवहरे, राजेंद्र राठौर, राजेश गुप्ता राम, नमन विरमानी, पंकज भंडावत, गगन अरोरा, हितेश हरियाणी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
school add  1



......

......

------------

-------------


-------
---------






Page settings Search Description Options Changes savedPage: Edit