Breaking Ticker

गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल में नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत पुलिस द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

छात्रों ने कला के माध्यम से दिया नशा मुक्ति का संदेश: डीआईजी अमित सांघी


केदार सिंह गोलिया, शिवपुरी। नशे से दूरी है जरूरी जागरूकता अभियान के तहत शिवपुरी पुलिस द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल में नशे के विरुद्ध जागरूकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया एवं विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।

मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश भर में नशे के प्रति जन-जागरूकता लाने हेतु नशे से दूरी है जरूरी कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 15 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा समस्त पुलिस अधिकारियों को जिला स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को इस अभियान से जोड़कर कार्यक्रमों को सफल बनाने एवं नशे के विरुद्ध जनचेतना लाने हेतु निर्देशित किया गया है। आज दिनांक 29 जुलाई 2025 को इसी अभियान के अंतर्गत जिला शिवपुरी में पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्वालियर रेंज, अमित सांघी के मुख्य आतिथ्य एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल शिवपुरी में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक अमित सांघी ने कहा, नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने में बच्चों की रचनात्मक सहभागिता अत्यंत सराहनीय है।


चित्रकला जैसी विधा से बच्चों ने जो संदेश दिया है, वह समाज के लिए एक प्रेरणा है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने कहा, युवा पीढ़ी को नशे के खतरे से बचाने के लिए ऐसे रचनात्मक कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं। यह अभियान समाज में सकारात्मक सोच के विकास का माध्यम बनेगा। चित्रकला प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को रचनात्मक मंच प्रदान कर नशे के दुष्परिणामों के प्रति सजग करना और समाज को एक सशक्त संदेश देना था। विद्यार्थियों ने नशा विरोधी संदेशों से युक्त रचनात्मक चित्र प्रस्तुत कर अपनी भावनाओं और चिंताओं को प्रभावशाली ढंग से अभिव्यक्त किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज अमित सांघी, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, सीएसपी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी, रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती, थाना प्रभारी यातायात रणवीर यादव, थाना प्रभारी कोतवाली कृपाल सिंह राठौड़, सूबेदार अरुण प्रताप जादौन, गुरुनानक स्कूल के डायरेक्टर महिपाल अरोरा, एसडीएम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अजेयराज सक्सेना सहित स्कूल की प्रिंसिपल, स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
school add  1



......

......

------------

-------------


-------
---------






Page settings Search Description Options Changes savedPage: Edit