Breaking Ticker

समाधानकारक सोच के साथ करें लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण: जेडी अरविंद सिंह

-समीक्षा बैठक में बिंदुवार योजनाओं की प्रगति जानी, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

-समीक्षा बैठक को संबोधित करते जेडी डॉ. अरविंद सिंह एवं मौजूद सहायक संचालक, डीईओ व अन्य अधिकारी। 

शिवपुरी। सीएम हेल्पलाइन के जितने भी प्रकरण लंबित हैं उनका निराकरण करने के लिए मिलजुलकर प्रयास करें। समाधानकारक सोच रखेंगे तो यह प्रकरण बिलंबित नहीं होंगे और समय पर समाधान हो जाएगा जिससे विभाग की भी स्वच्छ और पारदर्शी छवि सामने आएगी, यह बात शनिवार को संयुक्त संचालक शिक्षा ग्वालियर संभाग डॉ. अरविंद सिंह ने शिवपुरी जिले की समीक्षा बैठक के दौरान प्राचार्यों, संकुल प्रभारियों, बीईओ, बीआरसीसी व अन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। शहर के गीता पब्लिक स्कूल में आयोजित इस समीक्षा बैठक में जेडी ने एजेंडे में शामिल विभिन्न बिंदुओं पर वन-टू-वन चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की तथा प्रगति की स्थिति भी जानी। इस दौरान जेडी कार्यालय ग्वालियर के सहायक संचालक अशोक पंवार ने भी एजेंडे के सभी बिंदुओं का विश्लेषण करते हुए समीक्षा की। बैठक के दौरान जिले के 210 हायर सेकेण्डरी व हाईस्कूल के प्राचार्य मौजूद रहे। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने संयुक्त संचालक को आश्वस्त किया कि शासन की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समय सीमा में किया जाएगा और लंबित प्रकरणों का भी जल्द से जल्द निराकरण करेंगे। इस दौरान मंच पर प्रमुख रूप से डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार, एडीपीसी आरएमएसए राजाबाबू आर्य, योजना अधिकारी रोहिणी अवस्थी, शिवपुरी बीईओ मनोज निगम आदि मौजूद थे। इनके अलावा अन्य विकासखण्डों के बीईओ, संकुल प्रभारी सहित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पद्यांश भार्गव, संतोष कोष्ठा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। 

अतिथि शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान के निर्देश

जेडी अरविंद सिंह ने जिले के खनियांधाना विकासखण्ड में अतिथि शिक्षकों के वर्ष 2022-23 के लंबित मानदेय के भुगतान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने लंबित पेंशन प्रकरणों व 30 जून से 31 दिसम्बर तक काल्पनिक वेतनवृद्धि वसूली के संबंध में लंबित न्यायालयीन प्रकरणों की भी समीक्षा की, साथ ही छात्रवृत्ति योजनाओं, नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना, पाठ्यपुस्तक, पदोन्नति की तैयारी, आईसीटी लैब, स्मार्ट क्लास सहित होस्टल टेंडर को अंतिम रूप देने को लेकर जिले में प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान को औपचारिकता में न सिमटाएं, बल्कि इसे एक कर्तव्य के रूप में धरातल पर फलीभूत करें। 

अपार आईडी और नामांकन पर नाराजगी

समीक्षा बैठक के दौरान कुछ बिंदुओं पर जेडी ने नाराजगी भी दिखाई और लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही के भी संकेत दिए हैं। खासतौर पर छात्रों की अपार आईडी और स्कूलों में नामांकन की समीक्षा करते हुए कहा कि शिवपुरी जिले की स्थिति इन दोनों ही कार्यों में न्यून है। उन्होंने बीईओ बीआरसीसी, संकुल प्रभारियों व प्राचार्यों को सख्त दिहायत दी कि यदि नामांकन और आईडी कार्य में प्रगति अपेक्षित नहीं हुई तो कार्यवाही की जाएगी। पीएमश्री स्कूलों में मरम्मत के लिए आई राशि के समुचित उपयोग की भी समीक्षा की। इस दौरान भौंती उमावि की संकुल प्रभारी यामिनी कोली द्वारा उक्त राशि का उपयोग न करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कुछ डीडीओ द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने के चलते उन्हें बदलने के निर्देश भी डीईओ विवेक श्रीवास्तव को दिए हैं। समीक्षा के दौरान प्राचार्यों से अधिकारियों ने संवाद भी किया और उनकी समस्याएं सुनकर निराकरण का आश्वासन दिया। 

शनिवार को डीईओ करेंगे समीक्षा

जहां जेडी अरविंद सिंह ने समीक्षा के दौरान प्राचार्यों को अगली बैठक में योजनाओं से जुड़ी पूरी जानकारी व डाटा के साथ मौजूद रहने के निर्देश दिए तो वहीं जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में शामिल किए गए एजेंडे के बिंदुओं को लेकर हफ्तेभर बाद शनिवार को पुन: समीक्षा करेंगे। यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही परिलक्षित हुई तो कार्यवाही का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जाएगा। 

सदर बाजार स्कूल में रोपे पौधे


समीक्षा बैठक के बाद जेडी अरविंद सिंह, सहायक संचालक अशोक पंवार, डीईओ विवेक श्रीवास्तव शहर के उमावि सदर बाजार स्कूल पहुंचे और यहां प्राचार्य एनके जैन व एडीपीसी राजा बाबू आर्य के साथ एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत फलदार व छायादार पौधे रोपे। इस दौरान प्राचार्य मुकेश मिश्रा, रामेश्वर गुप्ता व अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे। जेडी ने कहा कि इन पौधों का भी बच्चों की तरह ही ख्याल रखें ताकि भविष्य में वृक्ष बनकर यह पौधे परिसर की शोभा बढ़ाएं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------