Breaking Ticker

शिवपुरी जिले की 115 ग्राम पंचायत हुई टीबी रोग मुक्त


शेष बची ग्राम पंचायत बनाने जिला स्तरीय बैठक संपन्न

शिवपुरी- टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें टीवी मुक्त ग्राम पंचायत बनाए जाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। इसी दिशा में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने पंचायत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों से टीवी रोगियों को फूड बास्केट दान करने की अपील की।  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए टीवी मुक्त भारत अभियान 2025 के अंतर्गत जिले को टीबी मुक्त बनाया जाना है। जिले में अभी भी बडी संख्या में टीवी के रोगी है जिनका उपचार कर उन्हें रोग मुक्त करने तथा नए रोगियों की पहचान करना हेतु प्रभावी कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए साझा विभागीय रणनीति पर काम करना होगा।

जिला क्षय अधिकारी डॉ अलका त्रिवेदी ने बताया कि शिवपुरी जिले 115 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया जा चुका है। जिसमें सर्वाधिक 19 ग्राम पंचायत खनियाधाना विकासखंड की है। सभी 115 ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में 1200 फूड बास्केट रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से टीवी रोगियों को वितरण किए जाने का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने पंचायत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों से आर्थिक क्षमता के अनुसार फूड बास्केट दान करने की अपील की।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर, जिला क्षय अधिकारी डॉ.अलका त्रिवेदी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आशीष व्यास, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.रोहित भदकारिया, जिला मीडिया अधिकारी स्वास्थ्य विभाग अखिलेश शर्मा, वालमुकुद ठाकुर, इन्द्र प्रकाश गुप्ता सहित पंचायत विकास से जनपद सीईओ, एडीपीओ, उपयंत्री, सहायक यंत्री उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------