Breaking Ticker

अतिशेष शिक्षकों की सूची में विसंगतियों के निराकरण के बाद ही हो युक्तियुक्तकरण


-मप्र शिक्षक संघ के साथ एक सैंकड़ा शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन, जिला शिक्षाधिकारी ने दिया आश्वासन

शिवपुरी। जिले में बुधवार को अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना को लेकर होने वाली काउंसलिंग से पहले पोर्टल पर जारी अतिशेष शिक्षकों की सूची में भारी विसंगतियों के मामले में मंगलवार की शाम मप्र शिक्षक संघ की शिवपुरी इकाई ने एक सैंकड़ा शिक्षकों के साथ जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा। संगठन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष वत्सराज सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शिक्षकों ने मांग रखी कि विसंगतिपूर्ण सूची में विसंगतियों का शत प्रतिशत निराकरण होने के बाद ही युक्तियुक्तकरण किया जाए ताकि किसी भी शिक्षक के साथ अन्याय न हो। संगठन की मांग पर जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने भी आश्वासन दिया है कि त्रुटियों के लिए मंगलवार को आवेदन लिए गए हैं और दस्तावेजों के परीक्षण उपरांत कमेटी द्वारा उनका निराकरण भी किया जा रहा है। मप्र शिक्षक संघ द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि पिछले तीन सालों में स्कूलों में पद रिक्त न होने पर भी पोर्टल पर रिक्त पद दर्शाकर स्थानांतरण व नवीन भर्ती से यहां पदस्थापना की गई जिसके कारण पूर्व से पदस्थ शिक्षकों को अतिशेष की स्थिति का सामना करना पड़ा है। ऐसे में जिन शिक्षकों की पदस्थापना के कारण अतिशेष की स्थिति निर्मित हुई है उन्हें ही अतिशेष माना जाए, न कि पहले से वरिष्ठ शिक्षकों को। ज्ञापन सौंपने वालों में कार्यकारी जिलाध्यक्ष राठौड़ के अलावा राजाबाबू आर्य, अनिल गुप्ता, संगठन मंत्री सुशील अग्रवाल, संतोष शर्मा, राजा बाबू आर्य, नरेश भार्गव, स्नेह सिंह रघुवंशी, बृजेन्द्र भार्गव, उमेश करारे, अतरसिंह राजौरिया, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, कमलकांत कोठारी, संजय श्रीवास्तव, अर्चना शिवहरे, परवेज खान, मीनाक्षी, सुनीता, मंजू दीक्षित, नीता श्रीवास्तव, रफीक खान, केशव शर्मा, शरद निगम आदि मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------