आबकारी की बड़ी कार्यवाही: देशी मदिरा बनाने के कारखाने पर मारा छापा, देखें VIDEO
0www.shivpuriupdate.com8:03 pm
ढाई लाख कीमत से अधिक की मदिरा व ओपी की जब्त
शिवपुरी। कलेक्टर जिला शिवपुरी अनुग्रहा पी.के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी श्रीमती वंदना पाण्डेय के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अवैध मदिरा निर्माण, धारण, परिवहन व विक्रय के विरुद्ध चलाये जा अभियान के तहत आज शुक्रवार को जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी श्रीमती वन्दना पाण्डेय को तड़के मुखबिर से प्राप्त सूचना कि ग्राम देवगढ़ तहसील पिछोर में प्रहलाद सिंह चौहान उर्फ बल्लू अपने रहवासी मकान से देशी मदिरा बनाने का कारखाना चला रहा है। जिससे सहायक जिला आबकारी अधिकारी महेश गौड़ के नेतृत्व में पिछोर वृत्त प्रभारी अनिरूद्ध खानवलकर, शिवपुरी वृत्त प्रभारी संदीप कुमार लोहानी, करैरा वृत्त प्रभारी अशोक शर्मा को मय स्टॉफ ग्राम देवगढ़ रवाना किया। आरोपी प्रहलाद सिंह चौहान उर्फ बल्लू के ग्राम देवगढ़ स्थित निवास पर भौर में पहुँच घेराबंदी कर दबिश दी। दबिश के दौरान आरोपी के मकान से प्लास्टिक की 4 कट्टियों में 35-35 लीटर कुल 140 लीटर ओ.पी.(स्पिरिट), प्लास्टिक के 1 ड्रम में लगभग 200 लीटर प्लेन देशी मदिरा,, गत्ते की एक पेटी में 50 नग पाव देशी प्लेन मदिरा भरे हुए, प्लास्टिक के दो बोरों में खाली बारदाना प्लास्टिक के पाव संख्या 1000 नग, प्लास्टिक की पांच थैलियों में 3500 नग ढक्कन, मदिरा लेबल 25 पत्तों में कुल 525 नग स्टीकर लेबल, 72 नग गत्ते के खाली डब्बे, एक लीटर अलुमिनियम का 1 माप,एक टिन की कीप, एक छन्नी बरामद हुई। पिछोर वृत्त प्रभारी अनिरूद्ध खानबलकर द्वारा विधिवत कार्यवाही कर आरोपी प्रहलाद सिंह चौहान उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1),34(2),49(क) का आपराधिक प्रकरण कायम किया गया। जप्त की गई मदिरा व ओ.पी. का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 2,51,600 रुपए है। उक्त कार्यवाही में मुख्य आरक्षक यदुवीर जादौन, रमेश दांगी,राजेन्द्र कौरव,अखयराज, मोहनलाल, आबकारी आरक्षक जगदीश, भूपसिंह, सैनिक अनिल चौहान,अशोक शर्मा,प्रकाश प्रजापति, माखन आदिवासी उपस्थित रहे।