- वंचित रहे बच्चों को आज और कल घर-घर पिलाई जाएगी दवा
केदार सिंह गोलिया, शिवपुरी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी के मार्गदर्शन में आज टीकाकरण केन्द्रों पर पोलियों की दवा पिलाई गई। जिला चिकित्सालय शिवपुरी में बनाए गए टीकाकरण केन्द्र पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा ने बच्चों को दवा पिलाई और अभिभावकों को दवा के महत्व के बारे में जानकारी दी और कहा कि समय-समय पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलिया अभियान के तहत 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों की दवा पिलाने से न चुके।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा, जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ.पी.के.खरे, आरएमओ डॉ.साकेत सक्सेना, डॉ. एन.एस.चौहान, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषिश्वर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.शीतल प्रकाश व्यास सहित चिकित्सकगण एवं अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बच्चों के परिजन उपस्थित थे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषिश्वर ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलिया अभियान के पहले दिन टीकाकरण केन्द्रों पर 70 प्रतिशत जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई गई। उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चे जो किसी कारण से टीकाकरण केन्द्रों पर पोलियों की दवा पीने से वंचित रह गए है। उन्हें 8 एवं 9 अप्रैल 2019 को टीकाकरण दल के सदस्य घर-घर जाकर पोलियों की दवा पिलाएगें।
उल्लेखनीय है कि है जिले में 1957 बूथ बनाए गए है। जिनमें 26 ट्रांजिट बूथ जो कि रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्डों पर बनाए गए है। अभियान के दौरान कोई भी बच्चा पोलियों की खुराक पीने से बंचित न रहे। इसके लिए 40 मोबाइल टीमों के माध्यम से घूमंतू जातियों, सड़क निर्माण, क्रेशर, ईट-भट्टो पर स्थित माइग्रेटिंग जनसंख्या में पोलियों की दवा पिलाई गई। इस अभियान में करीब 4 हजार 800 कर्मचारी व 220 सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई गई है। जिला स्तर से विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा मॉनीटरिंग की जा रही है।