शिवपुरी। थाना देहात पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब और एक स्विफ्ट डिजायर कार (कीमत लगभग 5 लाख 10 हजार रुपये) जप्त कर आरोपी मेवा बंजारा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में जिलेभर में नशा तस्करों और शराब माफियाओं पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई व उनकी टीम ने यह कार्रवाई की। दिनांक 21 अगस्त को इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने स्लेटी रंग की स्विफ्ट डिजायर कार (एमपी 04 सीई 6673) को रोका। तलाशी लेने पर कार से दो केन बरामद हुईं, जिनमें 50-50 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब भरी हुई थी। आरोपी के पास शराब रखने का कोई वैध लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने कुल 100 लीटर कच्ची शराब (कीमत लगभग 10 हजार रुपये) और घटना में प्रयुक्त कार (कीमत लगभग 5 लाख रुपये) को जप्त कर आरोपी मेवा बंजारा (उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम सतेरिया) के खिलाफ अपराध क्रमांक 310/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, प्रआर 302 सुरेन्द्र दुबे, प्रआर 548 दीपचंद्र, प्रआर 281 आदेश धाकड़, आर देशराज मावई, आर 556 सचेन्द्र शर्मा, आर 511 बदन सिंह और आर 907 अरुण मेवा फर्रोस की सराहनीय भूमिका रही।