शिवपुरी-जिले के जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव के द्वारा आज बदरवास विकासखंड के संकुल केंद्र इंदार का निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के दौरान हायर सेकंडरी स्कूल इंदार में कक्षाएं विधिवत रूप से संचालित पाई गई तथा निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वयं बच्चो को प्रकाश का परावर्तन,अपवर्तन, विरल माध्यम, आपतन कोण,परावर्तन कोण के बारे में बच्चो को समझाया गया,जिले के जिला शिक्षा अधिकारी को अपने बीच पाकर बच्चे बहुत खुश हुए,और बहुत ही रूचिपूर्वक और ध्यानपूर्वक समझा, साथ ही बच्चो के शैक्षणिक स्तर और उपस्थिति , व शाला में आई टी लैब,आई सी टी लैब,स्पोर्ट्स लैब को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की,संस्था के प्राचार्य नीरेंद्र सिंह रघुवंशी की कार्य प्रणाली व शाला के संचालन और रख रखाव पर जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा प्रशंसा की गई ,और निरीक्षण के दौरान शाला में समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया,उनके द्वारा त्रैमासिक परीक्षा के प्रश्न पत्र निर्माण व शिक्षक डायरी का भी अवलोकन किया गया, साथ ही रिजल्ट 100% का लक्ष्य भी समस्त स्टाफ को दिया गया, साथ ही शासन की महत्वपूर्ण योजना छात्र छात्राओं को निःशुल्क साइकिलों का वितरण भी किया गया
जब डीईओ साहब बने मास्साब..चौक डस्टर थाम पढाई फिजिक्स
0
5:49 pm
शिवपुरी-जिले के जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव के द्वारा आज बदरवास विकासखंड के संकुल केंद्र इंदार का निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के दौरान हायर सेकंडरी स्कूल इंदार में कक्षाएं विधिवत रूप से संचालित पाई गई तथा निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वयं बच्चो को प्रकाश का परावर्तन,अपवर्तन, विरल माध्यम, आपतन कोण,परावर्तन कोण के बारे में बच्चो को समझाया गया,जिले के जिला शिक्षा अधिकारी को अपने बीच पाकर बच्चे बहुत खुश हुए,और बहुत ही रूचिपूर्वक और ध्यानपूर्वक समझा, साथ ही बच्चो के शैक्षणिक स्तर और उपस्थिति , व शाला में आई टी लैब,आई सी टी लैब,स्पोर्ट्स लैब को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की,संस्था के प्राचार्य नीरेंद्र सिंह रघुवंशी की कार्य प्रणाली व शाला के संचालन और रख रखाव पर जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा प्रशंसा की गई ,और निरीक्षण के दौरान शाला में समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया,उनके द्वारा त्रैमासिक परीक्षा के प्रश्न पत्र निर्माण व शिक्षक डायरी का भी अवलोकन किया गया, साथ ही रिजल्ट 100% का लक्ष्य भी समस्त स्टाफ को दिया गया, साथ ही शासन की महत्वपूर्ण योजना छात्र छात्राओं को निःशुल्क साइकिलों का वितरण भी किया गया