शिवपुरी। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 शिवपुरी में दिसंबर तक प्रत्येक माह आयोजित होने वाले अंग्रेजी विषय प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स मोहित भार्गव, पंकज मिश्रा, शाफिया खान एवं कल्पना शर्मा ने शिक्षकों को अंग्रेजी विषय को सरल व रोचक बनाने के गुर सिखाए।
शिवपुरी जिले के अंतर्गत कार्यरत सभी अंग्रेजी विषय शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों ने नोट मेकिंग, राइटिंग स्किल्स, सेंटेंस रिले तथा कमजोर छात्रों हेतु प्रश्नों को सरल बनाने की विशेष तकनीकें सीखीं। जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव एवं रमसा के एडीपीसी राजाबाबू आर्य ने प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मास्टर ट्रेनर्स को बधाई दी। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण प्रभारी संजय जैन, भूपेंद्र शर्मा एवं संजय चौरसिया भी उपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने शिक्षकों को सकारात्मक सोच के साथ छात्र हित में अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करने के निर्देश भी दिए।