Breaking Ticker

डीईओ की डीडीओ को दो टूक, हफ्तेभर में शिक्षकों के लंबित देयकों व समस्याओं का करें समाधान

-डीए एरियर, क्रमोन्नत वेतनमान, वेतन निर्धारण सहित लंबित पेंशन प्रकरणों को लेकर जारी किए निर्देश


शिवपुरी। करीब 10 हजार कर्मचारियों वाले शिक्षा विभाग में डीडीओ व संकुल स्तर पर शिक्षकों के कई जायज प्रकरण लंबित बने हुए हैं और इन्हें लेकर समय-समय पर शिक्षक संगठन मुखर होते रहे हैं तो वहीं पीडि़त शिक्षक भी निराकरण को लेकर जिला कार्यालय व सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराते रहे हैं। इन सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने गुरूवार को जिले के सभी बीईओ, संकुल प्रभारियों एवं डीडीओ को दो टूक शब्दों में लंबित प्रकरणों के निराकरण को लेकर सात दिन की समय सीमा जारी कर दी है। डीईओ श्रीवास्तव ने जारी आदेश में निराकरण के बाद पालन प्रतिवेदन भी तलब किया है। इस आदेश के बाद शिक्षकों को उम्मीद जागी है कि उनके लंबित प्रकरणों का निराकरण हो जाएगा। देखना होगा कि डीईओ के हफ्तेभर की समय सीमा की बाध्यता वाले इस आदेश का संकुल व डीडीओ स्तर से कितना और कब तक पालन होता है। 

इन बिंदुओं को लेकर समय सीमा जारी 

डीईओ ने जिन 6 बिंदुओं को लेकर समय सीमा तय की है उनमें प्रमुख रूप से लंबित डीए एरियर का भुगतान कर कार्य पूर्णता का प्रमाणीकरण मांगा है। इसके अलावा क्रमोन्नति व समयमान के आदेश जिन लोक सेवकों के हो चुके हैं उन्हें अगस्त माह के पे बिल में बढ़ी हुई दर से वेतन भुगतान किया जाए। इसके अलावा क्रमोन्नति का वेतन निर्धारण कर अनुमोदन प्रेषित किए जाएं तथा 31 अगस्त तक एरियर राशि का भुगतान सुनिश्चित हो। संकुल स्तर पर संधारित सेवा पुस्तिकाएं अपडेट नहीं होने से कई कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सेवा पुस्तिकाओं के परीक्षण के लिए समिति गठित करने व परीक्षण के निर्देश भी दिए गए हैं। सभी डीडीओ यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी पेंशन प्रकरण लंबित न हो।

3.0 पोर्टल पर अपडेशन का आखिरी अवसर 

बीईओ ने 3.0 पोर्टल पर डाटा अपडेशन को लेकर बीईओ को निर्देश दिए हैं कि एक बार पुन: परीक्षण संकुल स्तर से कराया जाए और किसी जानकारी में कोई संशोधन हो तो उन्हें सूचीबद्ध कर 31 अगस्त तक जिला कार्यालय में प्रेषित किए जाएं। यदि इसके बाद कोई विसंगति पोर्टल पर परिलक्षित होगी तो संकुल प्राचार्य को उत्तरदायी मानते हुए कार्यवाही की जाएगी। डीडीओ को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि माह की 1 तारीख को समस्त कर्मचारियों को वेतन भुगतान सुनिश्चित हो। खनियांधाना विकासखण्ड में जुलाई माह की वेतनवृद्धि नहीं लगाए जाने के मामले में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। 

इनका कहना है


विभिन्न माध्यमों से शिक्षा विभाग में कार्यरत लोकसेवकों के देयकों व अन्य मामलों के संकुल व डीडीओ स्तर पर बिलंबित होने की जानकारी मिली है। हमने सात दिवस में इन प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं और प्रमाणीकरण भी मांगा है। 

विवेक श्रीवास्तव

जिला शिक्षा अधिकारी, शिवपुरी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------