पोहरी। थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में पोहरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पत्नी की हत्या कर शव कुएं में फेंकने वाले आरोपी भरत आदिवासी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी पोहरी आनंद राय के मार्गदर्शन में थाना पोहरी पुलिस द्वारा की गई।
20 अगस्त 2025 को फरियादी राजू आदिवासी निवासी ग्राम नयागांव ने थाना पोहरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बहन मोनो आदिवासी की शादी भरत आदिवासी निवासी भावखेड़ी से हुई थी। भरत अक्सर मोनो की मारपीट करता था। पूछताछ में भरत ने स्वीकार किया कि 14 अगस्त की रात करीब 11 बजे झगड़े के दौरान उसने पत्नी मोनो की लात-घूंसों से पिटाई की। मोनो बेहोश होकर घर के सामने पटिया पर गिर गई और कोई प्रतिक्रिया न देने पर डर के कारण उसने शव को अपने कंधे पर रखकर लक्ष्मीपुरा स्थित शिशुपाल आदिवासी के कुएं में फेंक दिया। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 236/2025 धारा 103(1), 238 (a) BNS के तहत मामला दर्ज कर तत्काल दबिश दी गई। पुलिस ने आरोपी भरत आदिवासी पुत्र भंवर आदिवासी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम भावखेड़ी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक चेतन शर्मा, प्रधान आरक्षक नीरज सिंह सेंगर, आरक्षक मुनेश धाकड़ एवं आरक्षक राघवेन्द्र यादव की विशेष भूमिका रही।