Breaking Ticker

सायबर सेल शिवपुरी की बड़ी कामयाबी:150 मोबाइल बरामद, आमजन को मिली राहत


शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में सायबर सेल ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 150 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे। बरामद मोबाइलों की कीमत करीब 28 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने अपने खोए हुए मोबाइल पाकर राहत की सांस ली और पुलिस टीम की सतत कोशिशों की सराहना की। इस सफलता का श्रेय सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह जाट को जाता है, जिन्होंने टीम का नेतृत्व करते हुए तकनीकी दक्षता और अथक प्रयासों से विभिन्न राज्यों — उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली — से मोबाइल बरामद किए।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने सायबर सेल की उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि आमजन की शिकायतों का त्वरित निराकरण पुलिस की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगे भी गुमशुदा मोबाइल को खोजकर मालिकों तक पहुँचाने की कोशिशें लगातार जारी रहेंगी। वर्ष 2025 में ही सायबर सेल शिवपुरी अब तक 250 से अधिक मोबाइल बरामद कर वापस कर चुकी है, जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और गहरा हुआ है। पूरी कार्रवाई में सउनि अजय पाल, प्रआर. विकास सिंह चौहान, आरक्षक आलोक व्यास, आरक्षक दामोदर परिहार, आरक्षक मानवेन्द्र गुर्जर और आरक्षक जलज रावत की भूमिका भी सराहनीय रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------