शिवपुरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवुपरी राजेश हिंगणकर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेंद्र सिंह कंवर ने आज पोहरी, पिछोर एवं कोलारस अनुभाग के क्रिटिकल और वल्नरेबल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया एवं लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेते हुए क्रिटिकल और वल्नरेबल मतदान केन्द्रों के मतदाताओं से चर्चा की एवं उन्हें उनकी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने पोहरी अनुभाग के क्रिटिकल और वल्नरेबल मतदान केन्द्रों ग्राम झिरी, चकराना, नोनेटा, बैराड़ एवं कोलारस अनुभाग के क्रिटिकल और वल्नरेबल मतदान केन्द्र ग्राम एडवारा एवं पिछोर अनुभाग के क्रिटिकल और वल्नरेबल मतदान केंद्र ग्राम भगवंतपुरा, सेमरी, बामोरकला,कस्बा भौंती,ग्राम खोड़ एवं नरवर के मतदाताओं से मिले एवं चर्चा कर उन्हें निर्भिक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने की बात कही और विश्वास दिलाया कि हर परिस्थिति में पुलिस आपके साथ है अगर कोई व्यक्ति दबाब डालकर या अन्य किसी तरीके से जबरदस्ती किसी के पक्ष में मतदान कराना चाहे या मतदान करने में अवरोध पैदा करे तो तत्काल नजदीकी पुलिस थाना/पुलिस कण्ट्रोल रूम/डायल-100 को सूचित करें।
मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए रेम्प इत्याादि की व्यवस्था भी प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए, निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता एवं सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का कड़ाई से पालन कराने की हिदायत दी गई।
इस दौरान एसडीओपी पोहरी राकेश व्यास, एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा सहित थाना प्रभारी बैराड़, थाना प्रभारी पोहरी, थाना प्रभारी इंदार, थाना प्रभारी पिछोर,थाना प्रभारी बामोरकला, थाना प्रभारी भौती साथ रहे।