Breaking Ticker

खनियाधाना के रामजानकी मंदिर के कलश चोरी का पर्दाफाश कर 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

केदार सिंह गोलिया, शिवपुरी। दिनांक 26.07.18 को फरियादी शैलेन्द्र सिंह पुत्र भानू प्रताप सिंह जूदेव उम्र 45 साल निवासी किला खनियाधाना ने रिपोर्ट की थी कि मैं कल रात करीबन 11 बजे खाना खाकर अपने घर सो गया था। आज सुबह 5 बजे मुझे भोपाल जाना था मैं तैयार होकर घर से बाहर निकला तो हमारे घर के सामने हमारे पूर्वजों का रामजानकी का मंदिर जिसके गुम्मद के ऊपर पुराना कलश था। रात्रि में 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच कोई अज्ञात चोर मंदिर की पुरानी दीवाल चढ़कर चोरी कर ले गये फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना खनियाधाना में अप. क्र. 205/18 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर अज्ञात आरोपियों एवं चोरी गये मश्रुका की तलाश शुरू की गई। विवेचना के दौरान थाना प्रभारी खनियाधाना निरी. दिलीप पाण्डे को दिनांक 18.03.19 को सूचना प्राप्त हुई कि खनियाधाना के राम जानकी मंदिर में चोरी के संबंध में दो आरोपी थाना दतिया सिविल लाईन के एक चोरी के अपराध में गिरफ्तार किये गए हैं। 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खनियाधाना द्वारा पुलिस टीम को दतिया मेें गिरफ्तारशुदा आरोपियों अजय पटवा एवं विनोद अहिरवार निवासीगण मवई थाना दुरषढ़ा से पूछताछ हेतु भेजा गया दतिया पहुॅंचकर आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उक्त दोनों आरोपियों द्वारा अपने अन्य 4 साथियों राकेश सोनी, मुन्नाराजा परमार, कोमल ढीमर एवं हुकुम सिंह लोधी निवासीगण ग्राम आगोरा थाना रिक्शा जिला झॉंसी उत्तर प्रदेश में से आरोपी राकेश सोनी ने इन आरोपियों को बताया कि खनियाधाना में मेरी रिश्तेदारी है वहॉ रामजानकी मंदिर पर सोने का कलश देखा है चलो उसको चुराकर लाते हैं जिसमें से दोनों गिरफ्तारशुदा आरोपी अजय एवं विनोद द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त चोरी को योजनाबद्ध तरीके से करना स्वीकार किया। प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपी अजय से एक मोटरसायकल, एवं ग्राण्डर मशाीन जिससे कलश काटे थे एवं चोरी के माल में से अपने हिस्से का 8 ग्राम सोना एवं आरोपी विनोद अहिरवार से चोरी के माल में से उसके हिस्से का 8 ग्राम सोना बरामद किया गया। 

आज दिनांक 07.04.19 को थाना प्रभारी खनियाधाना को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त चोरी के आरोपी राकेश सोनी निवासी दतिया अपने घर पर छिपा हुआ हैं सूचना थाना प्रभारी खनियाधाना द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को बताई, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को आदेशित किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करावें पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी पिछोर श्री रत्नेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खनियाधाना के नेत्रत्व में पुलिस टीम का गठन कर आरोपी की तलाश में मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देकर आरोपी राकेश सोनी निवासी दतिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी में प्रयुक्त एक मोटरसायकल एवं चोरी गये माल में से उसका हिस्सा का 8 ग्राम सोना बरामद किया गया। पुलिस टीम दतिया से लौट रही थी उसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण में अन्य आरोपी हुकुम पुत्र रतन लोधी आरोपी मुन्नाराजा पुत्र लखन सिंह परमार निवासी ग्राम आगोरा रक्शा के यहॉ चोरी का माल बेचने के लिए गया है मुखबिर सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ग्राम आगोरा मुन्नाराजा के घर पहुॅंची जहॉ से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उनके हिस्से का 8-8 ग्राम सोना जप्त किया गया। प्रकरण में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल मश्रुका 175000 रू का बरामद किया जा चुका है तथा छठे आरोपी कोमल ढीमर निवासी आनंदपुर की तलाश अभी जारी है।  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खनियाधाना निरी. दिलीप पाण्डे,उनि. आर. एस. चैहान, सउनि रामवरन सिंह तोमर,प्रआर. शाकिल अली,आरक्षक अरूण,नीलम शर्मा, हरिओम गुप्ता एवं सैनिक देवेश पाठक की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------