शिवपुरी-थाना बैराड़ पुलिस ने मात्र 12 घंटे में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। चौंकाने वाली बात यह रही कि पूछताछ में आरोपी ने एक और पुरानी हत्या का राज खोला, जिसमें उसने करीब 25 दिन पहले अपने परिचित की भी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया था।
पत्नी की हत्या के बाद टूटा राज़
फरियादी छोटू कुशवाह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका भाई बनवारी कुशवाह (निवासी कालामढ़ बैराड़) का आए दिन पत्नी सीमा से विवाद होता रहता था। 25 अगस्त की सुबह आरोपी की मां रामश्री ने फोन कर सूचना दी कि बनवारी ने सीमा की मारपीट कर हत्या कर दी है। घर पहुँचने पर सीमा का शव खून से सने पलंग पर पड़ा मिला और पास ही खून से सना डंडा पड़ा था। थाना बैराड़ पुलिस ने तुरंत अपराध क्रमांक 300/25 धारा 103(1) बीएनएस में मामला दर्ज कर आरोपी को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी की सक्रियता से खुली दूसरी वारदात
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर कौशल ने खुद पूछताछ की। सख्ती से की गई पूछताछ में आरोपी ने एक और सनसनीखेज राज उगल दिया। उसने स्वीकार किया कि 03 अगस्त को उसने अपने परिचित गिर्राज शाक्य को पहले शराब पिलाई, फिर विवाद के चलते कुएं में धक्का देकर ऊपर से पत्थर फेंककर हत्या कर दी थी।
दरअसल, इस मामले में पहले गुमशुदगी और बाद में मर्ग कायम हुआ था। शव मिलने के बाद जांच में सुराग मिले थे कि मृतक को आखिरी बार बनवारी के साथ देखा गया था। पीएम रिपोर्ट में भी सिर में गंभीर फ्रैक्चर सामने आया था। अब आरोपी की स्वीकारोक्ति ने इस पुराने हत्या कांड की गुत्थी सुलझा दी है।
वरिष्ठ अधिकारियों की मॉनिटरिंग में बड़ी कार्रवाई
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी पोहरी आनंद राय के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी बैराड़ निरीक्षक रविशंकर कौशल के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।
पुलिस टीम में प्रभारी बैराड़ निरीक्षक रविशंकर कौशल, सउनि सतेंद्र भदौरिया, हरिओम पांडेय, आरक्षक धर्मपाल धाकड़, ज्ञान सिंह रावत, अतर सिंह, राजेंद्र प्रसाद, लोकेन्द्र सेंगर, महिला आरक्षक वर्षा और आरक्षक मनीष परिहार की विशेष भूमिका रही।