- उत्साह और उल्लास के साथ मनाई महावीर जयंती
शिवपुरी- भगवान महावीर स्वामी की पावन जयंती आज नगर में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाई गई। स्थानीय श्री पाश्र्वनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर में पूजा के धर्मलाभार्थी शिखरचंद-अभय, तरूण, अरूण कोचेटा परिवार रहा। जहां सर्वप्रथम परिजनों द्वारा भगवान महावीर स्वामी का कलश पूजन किया तत्पश्चात मंदिर परिसर में अन्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयेाजन हुआ। इसके साथ ही स्थानक में राजेश कोचेटा परिवार द्वारा नवकार महामंत्र का जाप रखा गया जिसमें बहुताधिक संख्या में जैन समाज के लोगों ने सपरिवार भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया। इसके अलावा महावीर जयंती के अवसर पर शांति सनातर का पाठ जैन श्वेताम्बर महिला मंडल एवं बच्चों द्वारा भगवान महावीर से जुड़े कार्यक्रमों को लेकर रोचक प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें कुं.दिव्यांशी जैन एवं कुं.इरिका भाण्डावत द्वारा धार्मिक भजन पर नृत्य प्रस्तुति प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थिजजनों द्वारा सराहा गया। इस दौरान उपस्थित जैन धर्मप्रेमीजनों ने भक्ति भाव के साथ महावीर स्वामी की संगीत के साथ आरती की। महावीर जयंती के अवसर पर महिला मंडल द्वारा प्रस्तुत गरबा डांडिया कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं द्वारा सुबह 6 बजे से 9 बजे तक इस भक्ति में कार्यक्रम में रुचि के साथ भाग लिया। इस अवसर पर पाश्र्व पूजा मंडल की अध्यक्ष श्रीमती नीलम नाहटा व सचिव श्रीमती अरूणा सांखला द्वारा आयोजन में महती भूमिका निभाई गई। महावीर जयंती के अवसर पर पाश्र्व पूजा मण्डल द्वारा वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों की सेवा करते हुए उन्हें घर से लाए व्यंजनों को परोसा गया और उनकी सेवा की गई। इसके साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी कार्यक्रम स्थल श्रीपाश्र्वनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर पर किया गया। जहां विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कृत करते हुए सम्मानित किया गया।
मरीजों को रोग से बचाने ऑलआउट का किया वितरण
महावीर जयंती के अवसर पर जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष अभय कोचेटा सहित उनकी टीम द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को बीमारी से बचाव हेतु ऑल आउट बांटे गए साथ ही सेवा कार्य करते हुए मरीजों एवं उनके परिजनों व बच्चों को बिस्किट, फल आदि का वितरण किया गया। जिसमें जैन सोशल ग्रुप के सदस्यों द्वारा ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
नवकार महामंत्र का ही जाप
महावीर जयंती के अवसर पर स्थानीय स्थानक भवन में धर्मार्थी राजेश कोचेटा परिवार द्वारा नवकार महामंत्र जाप का आयोजन किया गया जिसमें जैन समाज के महिला-पुरूष सहित बच्चों ने भाग लेकर आयोजन में धर्मलाभ प्राप्त किया।








